देश

सोशल मिडिया यूज़ करते समय बरते विशेष सावधानिया : एसपी मक़सूद अहमद

Ravi Press
=========
·
सोशल मिडिया यूज करते समय बरते विशेष सावधानियाः एसपी मकसूद अहमद

सोशल मिडिया यूज बारे पुलिस की जारी की एडवाईजरी

सोशल नेटवर्किंग की मार्फत अरबों लोग दोस्तों के संपर्क में रहने, अनुभवों को साझा करने और व्यक्तिगत जानकारी का आदान-प्रदान के लिए सोशल मिडिया का प्रयोग कर रहे है। आज के युग में सोशल मीडिया जीवन का एक तरीका बन गया है। दिन प्रतिदिन साईबर अपराधी भी अपराध करने के नए नए तरिके अपना रहे है। इसलिए, सोशल मीडिया के उपयोग के लिए एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि सोशल मिडिय यूज करने में कुछ विशेष सावधानियां बरती जानी जरुरी है। उन्होने कहा कि जो ऑनलाइन पोस्ट करते हैं वह स्थायी है, पोस्ट करने से पहले दो बार सोचें। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लगातार जानकारी का खुलासा करते समय सावधानी बरतें। जितनी अधिक जानकारी आप पोस्ट करते हैं, हैकर के लिए उतना ही आसान हो सकता है या गलत तरीके से इसका दुरुपयोग हो सकता है। सुरक्षा आपके कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा के साथ शुरू होती है। कम्पयूटर या अपनी किसी भी डिवाईस में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें। अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, वेब ब्राउज़र और अन्य सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन के नवीनतम संस्करणों को बनाए रखें। फ्रैंड रिक्वेस्ट के बारे में सतर्क रहें, यदि उस व्यक्ति को नहीं जानते हैं, तो फ्रैंड रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर दें। यदि कोई सोशल मिडिया पर परेशान कर रहा है या धमकी दे रहा है, तो उस व्यक्ति को अनफ्रैंड और ब्लॉक करें। एसपी ने कहा कि सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड स्ट्रोंग है, पासवर्ड में नंबर, स्पेशल करेक्टर का उपयोग करे तथा अपने सभी सोशल मिडिया अकाउंट का अलग अलग पासर्वड रखे।