विशेष

सोने की खोज हुए 4000 साल ही हुए हैं तो फिर 7000 साल पहले सोने की लंका कहाँ से आई?

Bhajan Sandhya
============
सोने की खोज हुए 4000 साल ही हुए हैं तो फिर 7000 साल पहले सोने की लंका कहाँ से आई?यह सवाल आपने बहुत लोगों से सुना होगा.हम इसे ऐसे समझते हैं जैसे कि जितने भी मापन विधि हमने बनाये है चीजों को मापने एवं आकलन करने के लिए वे सभी उन्ही बस्तुओं का सत्यापन कर रही है जो आज के समय मे उनकी उपयोगिता को जान एवं प्राप्त कर लिया है। 40 हज़ार वर्ष पूर्व पालेओलथिक गुफा में जो कि खजकिस्तान एवं मंगोलिया के मध्य रशिया में है वहां सोने के मानव निर्मित अंश प्राप्त हुए है, अब समझने वाली बात यह यह है कि जितने भी धातु धरती पे खोजे गए है 300-500 एवं हज़ार वर्ष पहले वे सभी धरती में पृथ्वी के बनने के समय से ही मौजूद थे, हमने बस उसकी उयोगिता को जाना है, उपयोग में लाया है खोज करने का अर्थ यह न ले कि इंसान ने उसको बनाया है तथा उसके उपयोगिता जानने से पहले ही वह धातु पृथ्वी पर मौजूद थी. उदाहरण के लिए गैलेलियो ने 15वी सताब्दी में नव ग्रहों के बारे में यूरोप को अवगत कराया, लेकिन नव ग्रह उनके जानने से पहले भी थे।और भारतीय खगोलशास्त्र वाले इन ग्रहों से पहले ही परिचित थे…अर्थात यह समझें बिज्ञान नया नहीं है यह उसका पुनर्जागरण काल हैं….हर सभ्यताओं की शुरुआत में इसको उपयोगिता में लाया जाता है और अंत में अनुपयोगी हो जाती है जब सभ्यताओं का अंत हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *