उत्तर प्रदेश राज्य

सोनभद्र : नीम के पेड़ से निकल रहा पानी, दैविक शक्ति मानकर दूर-दराज़ से लोग वहां पहुंच रहे हैं, पानी को पी रहे हैं!

सोनभद्र जिले के केकराही, करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बकाही स्थित पुराने नीम के पेड़ से निकल रहा पानी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। इस पेड़ से बीते दो-तीन दिन से पानी निकल रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार करमा के ग्राम पंचायत बकाही में एक पुराना नीम का पेड़ हैं। इस पेड़ के टहनियों से तीन दिन पहले अचानक जल टपकने लगा, इसको लेकर गांव के लोगों में चर्चा होने लगी। इसकी जानकारी होने पर दूर-दराज से लोग वहां पहुंच रहे हैं, दैविक शक्ति मानकर नीम के पेड़ से निकल रहे पानी को लोग पी रहे हैं।

इस संबंध में ग्राम प्रधान अमरेश उर्फ राजू का कहना है कि लोग पेड़ के नीचे पुताई कर झंडा गाड़कर किसी देवी का उस पेड़ में वास करना मानने लगे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है सच्चाई क्या है, स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।