सोनभद्र।मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले सीधी पेशाब कांड जैसा ही मामला अब उत्तर प्रदेश में सामने आया है। सोनभद्र जिले में दलित युवक को चप्पल पर थूक कर चटवाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंसानियत को शर्मसार करती एक और घटना सामने आई है। एक दबंग ने दलित युवक को अपमानित करते हुए उसके कान में पेशाब कर दिया। घटना 11 जुलाई की है।
मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड के बाद अब यूपी के सोनभद्र में भी दलित आदिवासी के साथ घृणित पेशाब कांड हुआ है👇
यह योगीराज पर सवाल और कलंक है ,इससे पहले सोनभद्र में ही दलित से चप्पल चटवाने का कांड भी सामने आया था
योगीराज में साढ़े 6 साल से दलितों पिछड़ों पर अत्याचार जारी है pic.twitter.com/sM3y6ZI8ec
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 13, 2023
गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एएसपी कालू सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
आज फिर सोनभद्र (उप्र) में इंसानियत शर्मसार हो गयी जब एक दलित में मुँह पर पेशाब कर दिया एक मनबढ़ ने …
भाजपा सरकार में लगातार दलितों के साथ हो रहा अत्याचार दुखद है ! pic.twitter.com/0JSwjZUEN0
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) July 13, 2023