उत्तर प्रदेश राज्य

सोनभद्र ज़िले में ऊँची जाति के दबंगों ने दलित युवक को चप्पल पर थूक कर चटवाया!!video!!

सोनभद्र।मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले सीधी पेशाब कांड जैसा ही मामला अब उत्तर प्रदेश में सामने आया है। सोनभद्र जिले में दलित युवक को चप्पल पर थूक कर चटवाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंसानियत को शर्मसार करती एक और घटना सामने आई है। एक दबंग ने दलित युवक को अपमानित करते हुए उसके कान में पेशाब कर दिया। घटना 11 जुलाई की है।

 

 

गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एएसपी कालू सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

पीड़ित और आरोपी ने साथ में पी थी शराब
वीडियो में एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़े युवक के कान में पेशाब करते दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में वह उसे जातिसूचक संबोधन के साथ अपशब्द भी कह रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर उससे पूछताछ की।

गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो 11 जुलाई का है। पीड़ित और आरोपी दोनों ने साथ में बैठकर शराब पिया। इसके बाद किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद के बाद दबंग ने दलित युवक के साथ ऐसी हरकत की।
पीड़ित ने पूछताछ में बताया कि नशे में होने के कारण उसे घटना की जानकारी नहीं हो सकी, जिस कारण उसने पुलिस को कोई सूचना भी नहीं दी। अब वीडियो सामने आने पर पीड़ित ने तहरीर दी है। केस दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जा रही है।