देश

सेवानिवृत्त फौजी का किया सम्मान : राजस्थान सेभौमिक सोनी बागीदौरा की रिपोर्ट!

सेवानिवृत्त फौजी का किया सम्मान

भौमिक सोनी बागीदौरा की रिपोर्ट

बागीदौरा के नोगामा में आज नोगामा नगर के वीर सपूत अपनी 21 वर्ष की गौरवमई सेवा पूर्ण कर नोगामा नगर में मंगल प्रवेश हुआ विशाल जनसमूह के साथ नगर की विभिन्न गलियों में ग्रामीणों द्वारा हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज नोगामा एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा फौजी को शाल ओढ़ाकर पगड़ी पहनाकर फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर विधानआचार्य रमेश गांधी महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी पूर्व उपसरपंच मुकेश गांधी शाखा सचिव कैलाश मोदी शाखा के वीर सदस्य विनोद दोसी, सुभाष नानावटी केसरीमल पंचोरी मोहनलाल पंचोली आशीष पंचोली रिंकेश गांधी दिनेश चरपोटा नरेश पिन डालमिया महेंद्र गांधी जीतमल शांतिलाल आदि उपस्थित थे

इतिहास रहा है हमारा वागड वीरो की धरती है , त्याग बलिदान की धरती है ।
यहाँ के कण कण में देश प्रेम की गाथाये है । इसी क्रम में हमारे वागड़ के लाल

श्रीमान नारायणलाल s/o स्व. ग़मीर चंद जी पाटीदार अपनी 21 वर्षीय गौरवमयी राष्ट्रीय सेवा भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पूर्ण कर दिनांक 03-02-2023 शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे बाँसवाड़ा पधार रहे है । हम सभी के लिये बहुत ख़ुशी व गर्व का दिन है हमारे वागड़ के लाल का जोरो शोरों से स्वागत एवम् भव्य वाहन रैली का आयोजन रखा गया