विशेष

सेक्स आपकी संस्कृति में है, आपके गलियों में हैं, आपके बोलियों में है, आपके साहित्य में है!

Kranti Kumar
@KraantiKumar
सेक्स आपकी संस्कृति में है. आपके गलियों में हैं, आपके बोलियों में है, आपके साहित्य में है.

सेक्स आपकी फिल्मों में है. सेक्स आपके कविताओं में है.

1970 से 1990 के बीच खस्ताहाल सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जब B-ग्रेड एडल्ट फिल्में रिलीज होती तो उन्हें देखने कौन जाता था.

B-ग्रेड एडल्ट फिल्मों को देखने वालों की उम्र आज 50 – 70 साल के बीच होगी. येही लोग युवाओं को संस्कार और संस्कृति का पाठ पढ़ाते हैं.

सबसे ज्यादा पोर्न देखने में भारतीय आगे हैं. कौन है यह लोग. आप नही हो, लगता है सारा पोर्न क्रांति कुमार ही देखता है.

Image

Animal फ़िल्म में सेक्सुअल सीन चलेगा. वेब सीरीज में सेक्स मसाला नमक चलेगा. पोर्न भी चोरी चोरी चलेगा.

लेकिन इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर Women Creators का Thirst Video नही चलेगा.

क्यों भाई ?

Thirst Video दुनिया में सबसे बड़ा बाजार बन चुका है. लोग देखना चाहते हैं. उसी तरह जैसे रैंप पर, फिल्मों में, सीरियल में या वेब सीरीज में लोग अंग प्रदर्शन देखना चाहते हैं.

ना हिंसा, ना गाली, ना नफरत और ना कोई प्रोपेगैंडा. केवल और केवल शुद्ध एंटरटेनमेंट होता है Thirst Video में. अगर आपको नही पसंद तो मत देखो.

Photo : Megha Shukla

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
उत्तरप्रदेश के किसी गाँव के ऑर्केस्ट्रा में एक लड़की छोटे से स्टेज पर नाच रही थी. एक लड़का स्टेज पर कूद गया और नाचने वाली लड़की के हाथ और कमर को कस कर पकड़ लिया.

लड़की ने नाचने से इंकार कर दिया. लड़का बोला हमरा चाचा नेता है, तमंचा निकालकर अभी गोली मार देंगे तो नाचने लगोगी.

भीड़ ने लड़के की हरकत पर खुशी जाहिर की और हुड़दंग मचाकर लड़के का उत्साह बढ़ाया.

अश्लील गानों पर लड़की को नाचने के लिए मजबूर किया गया.

उत्तरप्रदेश और बिहार में हज़ारों ऑर्केस्ट्रा हैं. और इसमें नाचने के लिए हजारों लड़कियां मजबूर हैं. सबकी अलग कहानी है लेकिन दर्द सबका एक ही है.

लड़कियों का कहना हैं हम कलाकार हैं. जैसे अभिनेत्री फिल्मों में नाचती हैं उसी तरह हम ऑर्केस्ट्रा में स्टेज पर नाचते हैं. लेकिन स्टेज पर हमारी आबरू, हमारा जिस्म, हमारी इज्जत सुरक्षित नही है.

कुछ लड़कियों ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर डांस वीडियो अपलोड करना शुरू किया है. लड़कियों का कहना है Real लाइफ में इज्जत जाने का खतरा, लेकिन Reel लाइफ में कोई खतरा नही, और सोशल मीडिया पर पैसे भी अच्छे मिल जाते हैं.

Photo : Orchestra Dancer (Imaginary Purpose)

 

डिस्क्लेमर : पोस्ट सोशल मीडिया X से प्राप्त हैं, लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग का कोई सरोकार नहीं है