देश

सूर्य की पहली किरण से करेड़ा पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक का हुआ आगाज़, हज़ारों की संख्या मे पहुँचे जैन धर्मावलम्बी : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

सूर्य की पहली किरण से करेड़ा पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक का हुआ आगाज हजारों की संख्या मे पहुँचे जैन धर्मावलम्बी निकला भव्य वरघोड़ा
भूपालसागर
मेवाड़ का शंखेश्वर क्षेत्र का सबसे बड़ा जैन तीर्थ श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पर आज सूर्योदय की पहली किरण सीधी पार्श्वनाथ भगवान पर गिरी ओर पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव का आगाज हुआ ओर महोत्सव के तहत परम् पूज्य सरल उपाध्याय दिव्य चन्द्र विजय जी परमपूज्य पुनित यशविजय जी म .सा महारासा नवकार यश विजय जी म .सा आदि के साथ इसबार के पोषि दशम त्रिदिवसीय कार्यक्रम की शुभ निश्रा परम् पूज्य साध्वीजी सौम्य रत्ना श्रीजी पुनित रसा श्रीजी आदि ठाना 4 के सानिध्य मे सुबह भक्तांबर वाचन का फ़िर पार्श्वनाथ भगवान का अष्ट प्रकार की ओषधियो के द्रव्यों से अभिषेक किया जिसमे भक्तिकार हेनी भाई ओर नागेश्वर भाई द्वारा भव्य भक्ति के माध्यम से अभिषेक के साथ अष्ट प्रकार की पूजा का चढ़ावा होकर फिर पार्श्वनाथ भगवान का भव्याति भव्य वर घोड़ा जिसमे बेंड बाजे के साथ दो अश्व पर अश्वधारक बिराजमान उसके बाद पालकी मे भगवान ओर रथ मे भगवान को बिठाकर वरघोड़ा जैन मंदिर से शुरू होकर बस स्टेण्ड से होते हुए मुख्य बाजार से आजाद चौक होकर पुनः मुख्य बाजार से तालाब पर जाकर वहा भगवान की आरती हुई बाद परम् पूज्य महारसा की शुभ निश्रा मे धर्म सभा हुई जिसमे भगवान के जन्मकल्याणक पर प्रवचन दिया सम्पूर्ण त्रिदिवसीय महोत्सव के लाभार्थी परिवार मूलचंद भूरमल परमार नाडोल सागरमल अचलदास परमार मीठा लाल हीराचंद दोषी कांतिलाल जुगराज पुनमिया रानी वालो के द्वारा किया गया जिनका करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ के पेड़ी द्वारा बहुमान किया गया आसपास के करीब पचास से ज्यादा गाँवो से हजारों की संख्या मे जैन श्रावक श्राविका दर्शन पूजा वरघोड़े ओर स्वामीवात्स्ल्य लाभ लिया कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर करेड़ा पार्श्वनाथ ट्रस्ट के हेमंत कोठारी दिलीप सुंदेशा अनीश कोठारी अनिल मेहता श्रेणिक मनावत बालेन्द्र कोठारी रमेश भाई हिम्मत नगर परेश धोका मनीष भंसाली लिमड़ी स्थानीय संघ के करेड़ा पार्श्वनाथ मण्डल महिला मण्डल के द्वारा व्यवस्था को पूर्णतया रूप दिया गया इसके अलावा आसपास के गाँवो से सैलाब उमड़ा आज शामको भव्य कुमार पाल राजा की महाआरती भव्य जुलुस कुमार पाल राजा का रथ मे बिठाकर महाआरती का लाभ लिमड़ी निवासी शांति लाल परेश भाई धोखा ने लिया सुबह पक्षाल ओर केशरपुजा का लाभार्थी कांतिलाल जुगराज पुनमिया रानी वालो ने लिया मन्दिर को शामको भव्य गहुली से ओर अंदर फूलो की माला से भव्यातिभव्य तरिके से सजाया गया

विजवूलअ के साथ खबर

करेड़ा पार्शनाथ मंदिर कमेटी के मंत्री अनिस कोठारी की बाईट