दुनिया

सूडान में स्थिति गंभीर होती जा रही है, अब तक 459 लोगों की मौत, राष्ट्र संघ की चेतावनी : रिपोर्ट

सूडान के मामलों में राष्ट्र संघ के विशेष दूत का कहना है कि देश में युद्ध विराम के लिए कोई भी पक्ष गंभीर नहीं है।

सूडान में राष्ट्र संघ के दूत वॉल्कर पर्थेस ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली सुरक्षा परिषद की बैठक में बताया कि लड़ाई में शामिल दोनों ही पक्ष यह मान रहे हैं कि वह जीत सकते हैं।

राजधानी ख़रतूम में लड़ाई आवासीय इलाक़ों तक फैल चुकी है और गोलाबारी और हवाई हमलों में अब तक कम से कम 459 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में लड़ाई छिड़ने की वजह से 46 मिलियन आबादी में से एक तिहाई आबादी को खाद्य पदार्थों के लिए सहायता एजेंसियों के सहारे की ज़रूरत है।

राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सूडान में हिंसा और अराजकता को दिल दहला देने वाला बताते हुए चेतावनी दी है कि यह लड़ाई पड़ोसी देशों तक भी फैल सकती है।

सूडान में 15 अप्रैल से अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स और सेना के बीच, सत्ता पर क़ब्ज़ा जमाने की लड़ाई चल रही है।

लड़ाई के केंद्र में दो जनरल हैं। सूडानी आर्म्ड फ़ोर्सेस के प्रमुख अब्दुल फ़तह अल बुरहान और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेज़ के लीडर मोहम्मद हमदान दगालो इस लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं।

हालांकि दोनों ने ही मिलकर देश में तख़्तापलट किया था और अब दोनों सत्ता के लिए आपस में लड़ रहे हैं।