देश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को ”इस” बात के लिए आगाह किया

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को परेशान करने वाले फ़ुटेज दिखाने को लेकर टीवी चैलनों को आगाह किया है.

मंत्रालय ने कहा कि खून, शव और उत्पीड़न से जुड़ी तस्वीरें प्रोग्रैमिंग कोड के ख़िलाफ़ हैं.

मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया से उठाए गए वीडियो बिना एडिटिंग के चलाए जा रहे हैं.

ANI
@ANI

Ministry of I&B cautions TV channels against broadcasting disturbing footages, distressing images. Gory images of blood, dead bodies, physical assault are distressful, against Programme Code. No editing being done of violent videos being taken from social media by channels.

मंत्रालय के मुताबिक टीवी चैनलों पर खू़ून, महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों को पीटने के वीडियो, रोके के वीडियो, टीचर द्वारा बच्चे की पीटाई के वीडियो, कई बार काफ़ी देर तक चलाए गए हैं.

इसके अलावा कई वीडियों में एक्शन को घेरा बनाकर दिखाया जाता है जो कि इन्हें और ख़तरनाक बनाता है.

मंत्रालय ने ऐसे कई मामलों में रिपोर्टिंग के तरीकों को भी ग़लत बताया है.

BBC News Hindi
@BBCHindi

सरकार ने फिर बैन किए 16 यूट्यूब चैनल, इनमें छह पाकिस्तानी

मंत्रालय ने ऐसी कई घटनाओं की लिस्ट जारी कि जिनमें उनके अनुसार कोड का उल्लंघन किया गया.

इस लिस्ट में ऋषभ पंत और कंझावला मामले से जुड़े वीडियो का भी ज़िक्र है.