उत्तर प्रदेश राज्य

सूखा राहत से सम्बन्धित कार्य योजना बनाकर सभी विभाग करें प्रस्तुत : चन्द्र विजय सिंह, ज़िलाधिकारी सोनभद्र

जिला सूचना विभाग सोनभद्र
===============
·
सोनभद्र/दिनांक 26 अगस्त, 2022।
सूखा राहत से सम्बन्धित कार्य योजना बनाकर सभी विभाग करें प्रस्तुत-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में केलेक्ट्रेट सभागार में कल सांयाकाल सूखा राहत से सम्बन्धित बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देश क्रम में सूखा राहत से सम्बन्धित कार्य योजना बनाकर सभी विभाग प्रस्तुत करें। उन्होनें कहा कि सूखा राहत से सम्बन्धित कार्य योजना सिंचाई विभाग, ग्राम विकास विभाग, लद्यु सिंचाई विभाग वर्षा काल में जल संचयन अमृत सरोवर का निर्माण कार्य आदि समय से पूर्ण कर लिये जायें। उन्होेने जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि नलों का रिबोर पेयजल की समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार कर लें इसी प्रकार उन्होनें अधिशासी अभियन्ता विद्युत से कहा कि ट्रान्सफार्मर मरम्मत का कार्य निर्धारित समय में किया जाये और जिन ट्रान्सफार्मर की क्षमता वृद्धि की जानी है उसकी भी एक कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोंवंश आश्रय में रहने वाले पशुओं को हरा चारा उपलब्ध कराने हेतु स्थान चिन्हित कराकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम प्रधान के माध्यम से हरे चारें की बुआई का कार्य कराये जाये जिससे की गोवंश को समय से हरा चारा भी उपलब्ध हो सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री श्याम प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी रावर्टसगंज श्री रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री राजेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थें।
————————————
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।