उत्तर प्रदेश राज्य

सुसाइड नोट घर पर छोड़कर गई युवती ने प्रेमी के साथ की शादी!

DEMO PIC

मंडी धनौरा (अमरोहा).सुसाइड नोट घर पर छोड़कर गई युवती 11 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ आर्य समाज में शादी कर थाने पहुंच गई। युवती द्वारा अपना परिचय देने के बाद पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई। युवती स्वयं को बालिग बता रही थी। पुलिस ने सूचना कर युवती के परिजनों को भी थाने बुला लिया था। पुलिस उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने की बात कह रही है।

बीते आठ जून को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने घर पर अपनी मर्जी से आत्महत्या करने का सुसाइड नोट छोड़कर चली गई थी। उसका दुपट्टा व चप्पलें गांव से कुछ दूर बहने वाली रामगंगा पोषक नहर किनारे पड़े मिले थे। सुसाइड नोट व दुपट्टा आदि मिलने पर माना गया कि युवती खुदकुशी करने के लिए नहर में कूद गई है।

पुलिस ने युवती की तलाश में एसडीआरएफ को लगा दिया था। चार दिन तक एसडीआरएफ की टीम बोट लेकर रामगंगा पोषक नहर की तलहटी की खाक छानती रही। लेकिन युवती हाथ नहीं आई। युवती के भाई भी अपनी बहन की तलाश में तीन दिन तक नहर किनारे भटकते रहे।

सोमवार की सुबह युवती निकटवर्ती गांव के रहने वाले अपने प्रेमी को साथ लेकर थाने पहुंच गई। उसने स्वयं को बालिग बताते हुए प्रेमी के साथ आर्य समाज में शादी करने की बात बताई। उसने शादी का प्रमाण पत्र भी पेश किया।

थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि युवती के परिजनों को बुला लिया गया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार का कहना है कि युवती के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।