https://www.youtube.com/watch?v=DlRRxRP-KtM
धर्मेन्द्र सोनी
==============
(कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी)
(सुर लय ताल, व ढोल की थाप पर गरबों में थिरके मातारानी के भक्तों के कदम, खुब खेला गरबा रास,इन दिनों शारदे नवरात्री का पर्व पुरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है शक्ति पिठो मातारानी के मंदिरों पर रंग रोगन कर विधुत सज्जा सज्जा कर दुल्हन की तरह मंदिरों को सजाया गया है, जप तप व्रत यज्ञ हवनो व रास गरबों में श्रद्धा भक्ति व आस्था ज्वार उमड़ रहा है, गुजरात हो या राजस्थान या फिर मध्यप्रदेश या अन्य प्रदेश, देश के कोने-कोने में शारदिय नवरात्री महोत्सव पुरे परवान पर है, मातारानी के मंदिरों व श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ है,
नो दिन तक चलने वाले इस पर्व का आज आठवा दिन हे आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शक्ति पीठ सरोना मातारानी चोसट जोगनिया, त्रिपुरा सुंदरी, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के गढ़ खंकाई माता,सातरुडा में मां कवलका सहित अन्य शक्ति पिठो पर पुजा अर्चना जारी है, दुर्गा अष्टमी की धवल रात में गरबों की धुम रहीं, बड़ी सरवा,सरोना, पाटन, छोटी सरवा, मोहकमपुरा कुशलगढ़ माता मगरी भोईवाड़ा महालक्ष्मी व खोडीयार माता मंदिर प्रांगण में देर रात तक गर गरबों का आयोजन होता रहा, गायक शंकर लाल भोई व रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की जुगलबंदी ने एक से एक गरबो की प्रस्तुति दी ज़हां खोडीयार माता मंदिर प्रांगण में108दिपको की आरती उतारी गई इधर मोहकमपुरा तथा छोटी सरवा में गरबों की धुम मची हुई है