देश

सुनील शर्मा ने संभाला कुशलगढ़ उप खंड अधिकारी का कार्यभार : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

सुनील शर्मा ने संभाला कुशलगढ़ उप खंड अधिकारी का कार्यभार

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व समास्याओं का शिध्र निदान पहली प्राथमिकता,शर्मा, बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड अधिकारी का पद कुछ माह से रिक्त था बार बार उपखंड अधिकारी लगानें की बात जनप्रतिनिधियों ने सरकार तक पहुंचाई आखीरकार कुछ इंतजार के बाद राजस्थान सरकार ने कुशलगढ़ उप खंड अधिकारी के तोर पर सुनील शर्मा को कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी के पद पर पदास्थापित किया, सुनील शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद स्टाफ से परिचय किया शर्मा ने न्युज टुडे टाईम को बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव मजरा ढाणी के आमजन पहुंचाना पहली प्राथमिकता होंगी वहीं जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी तीव्रता से किया जाएगा, अगामी त्योहारों पर शांति एवं सद्दमाव से त्योहार मनाने की भी शर्मा ने अपिल की, शर्मा पुर्व में मावली में उप खंड अधिकारी थे ज़हां से स्थानांतरण होने के बाद सरकार के आदेश पर शर्मा को कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी के पद पर आसीन किया