देश

सुनिए हल्द्वानी का सच : हल्द्वानी हिंसा की फैक्ट फ़ाइंडिंग कर के दिल्ली लौटी टीम का बड़ा खुलासा!

Ansar Imran SR
@ansarimransr
हल्द्वानी हिंसा की फैक्ट फाइंडिंग कर के दिल्ली लौटी टीम का बड़ा खुलासा!

एक ट्रांसफर हो चुका अधिकारी हल्द्वानी में मस्जिद को जबरिया शहीद कर देता है। अगर हल्द्वानी हिंसा में स्वतंत्र जाँच हो जाये तो सबसे पहले हल्द्वानी डीएम और निगम कमिश्नर जेल जायेंगे।

कार्रवाई और पूछताछ के नाम पर मुसलमानों को रोजाना प्रताड़ित करने के लिए अस्थाई डिटेंशन कैंप बनाया गया है। एक लाख से ज्यादा आबादी को पिछले एक हफ्ते से ओपन एयर जेल बना कर कैद किया गया है। जहां किसी को जाने और वहां से बाहर आने की इजाजत नहीं है।

हल्द्वानी हिंसा सीधे तौर पर सत्ता का संरक्षण प्राप्त बाहरी लोगों द्वारा किया गया है जिसके नाम पर स्थानीय मुस्लिम परिवारों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।

Indian American Muslim Council (हिंदी)
@IAMCHindi

सुनिए हल्द्वानी का सच.
“हल्द्वानी में पहले घर तोड़े गए, इस पर लोग चुप रहे. मस्जिद एरिया में सील लगा हुआ था. सुनवाई 14 फरवरी को होना था, तो 8 फरवरी को ही मस्जिद बिना कॉन्फिडेंस में लिए, बिना इनफॉर्मेशन के कैसे तोड़ दिया गया?? विस्तार से सुनिए…

https://twitter.com/i/status/1758479141555306948