दुनिया

सीरिया से यूक्रेन पहुंचाए जा रहे हैं दाइश के आतंकवादी : एजेन्सी

तुर्की और पश्चिम की ओर से दाइश के सदस्यों को यूक्रेन भेजा जा रहा है।

माॅस्को में सीरिया के राजदूत ने बताया है कि दमिश्क़ के पास इस बात की पुष्ट सूचनाए हैं कि पश्चिम और तुर्की, आतंकवादी गुट दाइश के सदस्यों को यूक्रेन भेज रहे हैं।

रेयाज़ हद्दाद ने सोमवार को तास न्यूज़ एजेन्सी के साथ वार्ता करते हुए बताया कि हमको इसपर कोई भी ताज्जुब नहीं है कि संयुक्त राज्य अमरीका, पश्चिम और तुर्की, इदलिब से आतंकवादियों को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी, पश्चिम के वे हथियार हैं जिनको वह अपने हिसाब से प्रयोग करता है।

सीरिया के राजदूत ने कहा कि अब पश्चिम, यूक्रेन को आतंकवादियों के अड्डे में बदलने जा रहा है। उनका कहना था कि इस नीति के दुष्परिणाम विश्व शांति पर बहुत बुरे पड़ेंगे।

माॅस्को में सीरिया के राजदूत रेयाज़ हद्दाद के इस बयान से पहले रूस के विदेशी खुफिया विभाग के मीडिया प्रभारी ने बताया था कि अमरीका, दाइश के सक्रिय आतंकवादियों को यूक्रेन में लड़ने के लिए भेज रहा है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी ने भी जानकार सूत्रों के हवाले से बताया था कि अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए, आतंकवादी गुट दाइश के आतंकियों को यूक्रेन भेजने की तैयारी कर रही है। इसमें कहा गया था कि पूर्वोत्तरी सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले बंदीग्रहों में मौजूद दाइश के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।