दुनिया

सीरिया में हज़ारों नागरिक इलाज ना हो पाने के कारण तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं

नई दिल्ली: सीरिया में चल रही मानव त्रासदी ने कई शहरों को वीरान और क़ब्रिस्तान बनाकर रख दिया है जहां इंसान बमबारी का शिकार होकर शहीद होगए हैं या फिर इमारतों के मलबे के नीचे दबने की वजह से गम्भीर रूप से घायल हैं लेकिन उपचार ना होने की वजह से पलपल में ज़िन्दगी और मौत के साथ आँख मिचौली खेल रहे हैं।

सीरिया के शहर पूर्वी घोता का हाल इस समय सब से भयानक है कभी जो शहर बड़ा खूबसूरत हुआ करता था आज उसकी ऊँची ऊंची इमारतें खण्डर में तब्दील होगई हैं जिसके कारण नागरिक बुरी तरह घायल हैं।

न्यूज़ एजेंसी AJ+ अनुसार अब तक कोई भी रिलीफ पहुंचाने वाला दल पूर्वी घोता में नही पहुँच पाया जिसके कारण हज़ारों नागरिक बुरी तरह से जख्मी अवस्था में फंसे हुए हैं,इस शहर में काम कर रहे एक डॉक्टर ने पूर्वी घोता शहर की स्थिति को तबाह कर देने वाली बताया है।

सीरिया के कई सारे शहर ईरान रूस और बशार उल असद की सेनाओं के द्वारा चलाये जारहे संयुक्त सैन्य अभियान में हवाई बमबारी की वजह से पूरी तरह नष्ट होचुके हैं जिस कारण लोगों ने अपनी जानों को बचाने के लिये दूसरे देशों में हिजरत क़रनी शुरू करदी है,और रास्ते मे उनको जो दिक्कतें पेश आरही हैं वो बहुत ही डरावनी हैं।

व्हाइट हेलमेट ग्रुप के अनुसार 13 दिनों में 674 निर्दोष आम नागरिक मारे जाचुके हैं और लगभग 4 लाख मकान बमबारी के कारण तबाह हुए हैं,ज़हरीली गैस छोड़ने के कारण मासूमों की मौत बड़ी संख्या में हुई हैं।