मुजफ्फरनगर: सीरिया में निर्दोष बच्चों महिलाओं बूढ़ों पर रूस की सेनाओं के साथ मिलकर सीरिया हुकूमत द्वारा बमबारी करके नरसंहार किए जाने के विरोध में आज जुमे की नमाज के बाद खालापार स्थित मस्जिद कुम्हारान पर सैकड़ों मुसलमानों ने इकट्ठा होने के बाद धरना प्रदर्शन करते हुए शहीद चौक खालापार पर पहुंचकर संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर व सीओ सिटी मुजफ्फरनगर को सौंपा।
शहीद चौक पर एकत्रित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए फला ए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी मुजफ्फरनगर के सदर कारी खालिद कासमी ने कहा की सीरिया की हुकूमत रूस के साथ मिलकर रिहायशी आबादी स्कूलों पर बम बरसाकर बूढ़े बच्चे बीमारों महिलाओं का नरसंहार कर रही है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मौलाना मुफ्ती जुल्फकार अली ने इस बर्बरतापूर्वक कार्रवाई में निर्दोष लोगों बच्चों महिलाओं की मौत पर गम का इजहार करते हुए कहा की संयुक्त राष्ट्र संघ को तुरंत हस्तक्षेप करके नरसंहार को रुकवाना चाहिए।
वरिष्ठ नेता साजिद हसन, डॉ शमीम उल हसन ने अपने संबोधन में कहा की सीरिया में नरसंहार के साथ-साथ श्रीलंका में भी सिंहली बौद्धों एवं मुस्लिम सांप्रदायिक हिंसा में मुस्लिमों की मस्जिदों दुकानों घरों को जलाकर जुल्म किया जा रहा है,भारत सरकार ने हमेशा ऐसे मुद्दों पर जुल्म की मुखालफत की है, सीरिया श्रीलंका मुद्दे पर भी भारत को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सीरिया व श्रीलंका में शांति स्थापना के लिए शांति सेना भेजने की मांग की।
मौलाना हुजैफा,मेहबूब आलम ने बमबारी में घायल महिलाओं बच्चों बूढ़ों के लिए उचित दवाइयां खाद्य सामग्री भेजे जाने की मांग संयुक्त राष्ट्र संघ से की। उन्होंने कहां कि जुल्म ज्यादती नरसंहार न रुकने पर फलाह ए इंसानियत दिल्ली में पहुंचकर सीरिया रूस व श्रीलंका के दूतावास पर धरना प्रदर्शन करेगी।इस दौरान नूर इलाही साबरी, हकीम रब्बानी ,मौलाना जमशेद, मौलाना मसीह उल्ला,मौलाना जैनुद्दीन,अदनान अली (एडवोकेट), सभासद नौशाद कुरेशी, युवा नेता साजिद सुल्तान, डॉ इसरार,युवा सपा नेता काजी खुर्रम, अकलीम अहमद एडवोकेट,मौलाना राशिद,वरिष्ठ नेता साजिद हसन, मौलाना जहीर आलम, मुफ्ती जाहिद, हाफिज इकराम, कारी शमीम, कारी शौकत, कारी सलीम,डॉ सलीम सलमानी, आमिर खान (एडवोकेट),हाजी अताउर रहमान, अब्दुल गफ्फार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को संबोधित ज्ञापन शहीद चौक पर पहुंचे सीओ सिटी हरीश भदोरिया व एसडीएम सदर मुजफ्फरनगर द्वारा लिया गया।