नई दिल्ली: सीरिया में जिस प्रकार से क़त्लेआम मचा हुआ है,और मासूम बच्चों की लाशें गिराई जारही हैं,खून से सड़कें लाल हैं,और ज़हरीली गैस से दम घुटने लगा है जिसके कारण बच्चे दम तोड़ रहे हैं,ऐसे में किसी भी पत्थर दिल इंसान का दिल पसीज सकता है और वो मोम बन सकता है।
सीरिया में मौजूदा हालात के पेशेनज़र दुनियाभर में रोष फैल रहा है और हर कोई उसकी इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करता हुआ नज़र आरहा है,संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने सीरिया में लगातार हो रही हिंसा और युद्ध की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि देश में खूनखराबे के हालात हैं।
Defense Secretary James Mattis on the possibility of launching airstrikes against Syrian President Bashar al-Assad's regime in response to the suspected chemical gas attack on civilians: "I don't rule out anything right now" https://t.co/GqcFuyNRWH pic.twitter.com/SttejMzAlT
— CNN (@CNN) April 9, 2018
तथा अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने सीरिया में कथित रासायनिक गैस हमले का संयुक्त सैन्य जवाब देने को लेकर अपने वैश्विक सहयोगियों से सलाह मश्विरा शुरू कर दिया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संकट से निबटने के लिए अपनी विदेश यात्रा भी रद्द कर दी। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन इस सप्ताह के अंत तक सैन्य हमला करने के बारे में विस्तृत बातचीत कर रहे हैं।
उधर, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुतारेस ने सीरिया में संघर्ष विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान किया. यहां आठ वर्ष से युद्ध के हालात बने हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि सीरिया में युद्ध की स्थिति खत्म नहीं हुई है।
Asad's representative says his regime "officially accuses" America, Britain, France, Qatar, Saudi Arabia, and Turkey of providing chemical weapons to ISIS, al-Qaeda, and rebel groups so they can frame the Asad regime to pave the way for "aggression". pic.twitter.com/NEAv11Dh6I
— Kyle Orton (@KyleWOrton) April 9, 2018
उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में संघर्ष कम है। हालांकि, अफरिन, इदलिब के कुछ हिस्सों और दमिश्क तथा उसके उपनगरों समेत पूर्वी घोउता में हिंसा जारी है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद से कहा, ‘मैं सीरियाई लोगों की मौत और उनकी परेशानियों से बहुत दुखी हूं। मैं उन लोगों से भी बहुत निराश हूं, जिन्होंने साल दर साल इसे होने दिया।’ वह पिछले महीने सर्वसम्मति से पारित सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 2401 को लागू किये जाने पर मंगलवार को परिषद को संबोधित कर रहे थे।
Five-hundred patients showed symptoms of chemical attack in Syria's Eastern Ghouta – World Health Organization https://t.co/KuKVRceNTZ
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) April 11, 2018
गुतारेस ने कहा कि मैं एक कठोर तथ्य बता दूं कि सीरिया में संघर्ष शुरू होने के बाद से किसी भी अन्य वर्ष की तुलना में 2017 में सबसे अधिक बच्चे मारे गये। उन्होंने कहा, ‘गुरुवार को यह संघर्ष आठवें साल में प्रवेश कर जायेगा।
#BREAKING Erdogan says perpetrators of latest chemical attack in Douma in Syria's Eastern Ghouta will pay 'a heavy price'
— Anadolu English (@anadoluagency) April 10, 2018
मैंने सीरिया को राख से उठते हुए देखने की उम्मीद नहीं खोयी है।गुतारेस ने सीरिया के पूर्वी घोउता में हाल में हुए रासायनिक हथियार हमले संबंधी खबरों की भी निंदा की