दुनिया

सीरिया में अशांति व अराजकता व्याप्त है, लीबिया की तरह सीरिया के टुकड़े हो जायेंगे – फ्रांसीसी पत्रिका

पार्सटुडे- एक फ्रांसीसी पत्रिका ने लीबिया के अंजाम की ओर संकेत करते हुए लिखा है कि प्रबल संभावना यह है कि लीबिया का अंजाम सीरिया की प्रतीक्षा में है और इस स्थिति के कारण क्षेत्र को वर्षों संकट का सामना हो सकता है।

फ्रांसीसी पत्रिका viral mag ने एक विश्लेषण में सीरिया की वर्तमान स्थिति की तुलना लीबिया में कर्नल क़ज़्ज़ाफ़ी की सरकार के गिरने के बाद से की और लिखा कि सीरिया की स्थिति हर क्षण अधिक से अधिक विस्फ़ोटक होती जा रही है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांसीसी पत्रिका viral mag ने लिखा कि विदेशी लड़ाके सीरियाई विरोधियों की मदद कर रहे हैं और सीरिया में बश्शार असद की सरकार के ख़त्म हो जाने के बाद यह देश टुकड़ों में बंट जायेगा और विरोधी सीरिया में होने वाली आय के स्रोतों को लेकर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा और विवाद करेंगे और इस स्थिति का परिणाम व अंजाम बुरा होगा।

इस फ्रांसीसी पत्रिका ने लिखा है कि सीरिया में लोगों का बेघर हो जाना, अशांति व असुरक्षा और क्षेत्र के देशों के लिए संकटों का कारण बनेगा।

फ्रांसीसी पत्रिका आगे लिखती है कि इस विघटन के मुक़ाबले में विदित रूप में विश्व समुदाय अक्षम है और सीरिया के संबंध में होने वाले कूटनयिक व डिप्पोमेटिक प्रयास परिणामहीन रहे हैं।

सीरियन आर्मी कमांड ने रविवार की सुबह एक बयान जारी करके सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की सरकार के गिरने का एलान किया था।

सीरियन आर्मी कमांड का बयान सशस्त्र गुटों द्वारा सीरिया की राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण कर लेने और बश्शार असद के देश से निकल जाने के बाद जारी हुआ।