दुनिया

सीरिया में अमरीका और रूस के बीच टकराव बढ़ रहा है : रिपोर्ट

सीरिया में रूस के शांति केंद्र ने बताया है कि अमेरिका के नेतृत्व वाले तथाकथित आईएसआईएस विरोधी गठबंधन के ड्रोन ने एक बार फिर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है।

रूसी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में रूस के शांति केंद्र के उप प्रमुख ओलेग गुरिनोव ने कहा है कि 20 अक्टूबर 2015 को रूस और अमेरिका के बीच हुए समझौते को रूस द्वारा लागू किए जाने के बावजूद अमेरिका नेतृत्व में है तथाकथित आईएसआईएस विरोधी गठबंधन के ड्रोन अब तक 9 बार समझौते का उल्लंघन कर चुके हैं।

सीरिया में रूस के शांति केंद्र ने भी 2 जुलाई को घोषणा की थी कि अमेरिका के नेतृत्व में तथाकथित आईएसआईएस विरोधी गठबंधन के ड्रोन ने जून महीने में 313 बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया था।