दुनिया

सीरिया : ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने दमिश्क़ के क़रीब के इलाक़े पर राकेट फ़ायर किए : वीडियो

ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने सीरियाई की वायु सीमा का फिर उल्लंघन किया। सीरियाई सेना ने बताया कि दुश्मन के विमानों ने तबरिया झील के ऊपर से जो पूर्वोत्तरी इलाक़े में स्थित है राजधानी दमिश्क़ के क़रीब एक इलाक़े पर राकेट फ़ायर किए।.

सीरियाई अधिकारी ने बताया कि देश के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने अधिकतर राकेटों को इंटरसेप्ट करके ध्वस्त कर दिया। बताया जाता है कि मिसाइल के टुकड़े कुछ दुकानों और रहाइशी मकानों पर गिरे। 35 दिन तक हमले रुके हुए थे जो फिर शुरू हो गए हैं। हाल ही में सीरियाई सरकार और हमास के बीच एक दशक की दूरी के बाद दोबारा रिश्ते बहाल हुए हैं।….सीरियाई अधिकारी का कहना था कि इन हमलों का प्रत्यक्ष रूप से तो हमास की दमिश्क़ वापसी से संबंध नज़र नहीं आता मगर इस दौरे के असर का इंकार भी नहीं किया जा सकता। इस्राईल इस कोशिश में है कि सीरिया से रेज़िस्टेंस संगठनों को हथियार हासिल न होने पाएं।…. यह हमले सीरिया के लोगों के लिए महत्वहीन हो चुके हैं।…..सीरियाई नागरिक ने कहा कि दुश्मन इन हमलों से जनता को रेज़िस्टेंस ग्रुप्स से अलग करना चाहती है मगर यह उसकी भूल है। पर्यवेक्षक कहते हैं कि रेज़िस्टेंस फ़्रंट में शमिल संगठनों की बढ़ती ताक़त और इस्राईली क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में मज़बूत होते प्रतिरोध से इस्राईल बुरी तरह बौखलाया हुआ है। इसलिए यह हमले ताक़त की नुमाइश से ज़्यादा कुछ नहीं है।

दमिश्क़ से आईआरआईबी के लिए एसाम हेलाली की रिपोर्ट