देश

सीरिया के विदेशमंत्री डॉक्टर फ़ैसल मेक़दाद तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, हुआ शानदार स्वागत!

सीरिया के विदेश और प्रवासी मंत्री डॉक्टर फ़ैसल मेक़दाद तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत करने के लिए गुरुवार देर रात पहली बार भारत की यात्रा पर पहुंचे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया के विदेश मंत्री डॉक्टर फ़ैसल मेक़दाद द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार रात को दिल्ली पहुंचे। सीरियाई विदेश मंत्री अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान सबसे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ भेंटवार्ता करेंगे। साथ ही अपनी यात्रा के दौरान वह भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाक़ात करेंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल मेक़दाद के दिल्ली पहुंचने पर ट्वीट की गई तस्वीर
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने फ़ैसल मेक़दाद के दिल्ली पहुंचने की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल मेक़दाद की भारत की पहली यात्रा पर उनका स्वागत है। एक सार्थक यात्रा की प्रतीक्षा है।’’ बता दें कि सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल मेक़दाद तीन दिन तक भारत में रहेंगे और सोमवार सुबह वह वापस लौट जाएंगे। वह शुक्रवार को भारत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात करेंगे।