दुनिया

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने दमिश्क में 36 साल बाद अपने चाचा से मुलाकात की!

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने 36 साल के बाद अपने चाचा रफअत अलअसद से दमिश्क से मुलाकात की।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार रफअत अलअसद फ्रांस और स्पेन से 36 साल के बाद दमिश्क लौटे हैं और स्वदेश पहुंचने पर उन्होंने अपने भतीजे और सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात की।

समाचार पत्र रायुल यौम ने बताया है कि यह मुलाकात कई दिन पहले हुई थी जिसमें रफअत अलअसद के बेटे और पोते और परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे पर उसकी तस्वीर अब पहली बार प्रकाशित की जा रही है।

सीरिया के दिवंगत राष्ट्रपति हाफिज़ असद से मतभेद के कारण रफअत असद देश छोड़कर विदेश चले गये थे