दुनिया

Video:सीरिया के आफ़रीन शहर में नागरिकों ने 18 आतँकवादियों को पकड़ कर तुर्की सेना के हवाले किया

नई दिल्ली:तुर्की की तरफ से सीरिया में चलाये जारहे सैन्य अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है,सैना ने आफ़रीन शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया है,20 जनवरी से अब तक 3600 के लगभग आतँकवादियों को गिरफ्तार किया है,और आतँकवादियों के हथियारों के बड़े ज़खीरों पर क़ब्ज़ा कर लिया है,जिससे आतंकवादियों की कमर टूट गई है।

तुर्की मिल्ट्री से प्राप्त सूचना के अनुसार सीरिया के शहर आफ़रीन के स्थानीय नागरिकों YPG के 18 आतंकवदियों को ज़िंदा पकड़ कर तुर्की सेना के हवाले किया है,इस बात का उल्लेख तुर्की सेना के सरकारी ट्वीटर अकाउंट पर किया गया है,जिसमें बताया गया है कि स्थानीय नागरिकों ने नो गाँव में आतंकवदियों को सेना के हवाले किया गया है।तथा इसके अलावा तीन और आतंकवादियों को मंगलवार को सेना के हवाले किया है।

20 जनवरी से शुरू तुर्की सेना का सैन्य अभियान ऑलिव ब्रांच शाख़ जेतुन जो PKK की सीरियाई ब्रांच है के खिलाफ शुरू किया गया था जिसमें 18 जनवरी को आफ़रीन शहर को आतँकवादियों से क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया था।

तुर्की सेना के इस कामयाब ऑपरेशन के बाद शरणार्थीयों की बड़ी संख्या अपने कारोबार पर जाने लगे हैं और शाँति स्थापित होती हुई नज़र आरही है,एर्दोगान का कहना ज़ब तक आफ़रीन में पूर्ण रूप से शाँति स्थापित नही होजाती है और शांतिपूर्ण माहौल नही बन जाता तब तक तुर्की सेना आफ़रीन में रहेगी।तुर्की सीरिया में पुनर्वास और शिक्षा स्वस्था में नागरिकों की भरपूर सहायता करेगी।

तुर्की सरकार इस बात पर भी विचार करेगी सीरिया के आतंकवादियों से आज़ाद होने वाले क्षेत्रों में सीरियाई शरणार्थियों को बसाया जाये या उन्हें वापस ज़िन्दगी की तरफ लौटने का मौका दिया जाये।