नई दिल्ली:तुर्की की तरफ से सीरिया में चलाये जारहे सैन्य अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है,सैना ने आफ़रीन शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया है,20 जनवरी से अब तक 3600 के लगभग आतँकवादियों को गिरफ्तार किया है,और आतँकवादियों के हथियारों के बड़े ज़खीरों पर क़ब्ज़ा कर लिया है,जिससे आतंकवादियों की कमर टूट गई है।
Afrin: Locals hand over 18 terrorists to Turkish troops https://t.co/QmwDc7Fzgc pic.twitter.com/F49cyDlBd9
— Anadolu English (@anadoluagency) March 21, 2018
तुर्की मिल्ट्री से प्राप्त सूचना के अनुसार सीरिया के शहर आफ़रीन के स्थानीय नागरिकों YPG के 18 आतंकवदियों को ज़िंदा पकड़ कर तुर्की सेना के हवाले किया है,इस बात का उल्लेख तुर्की सेना के सरकारी ट्वीटर अकाउंट पर किया गया है,जिसमें बताया गया है कि स्थानीय नागरिकों ने नो गाँव में आतंकवदियों को सेना के हवाले किया गया है।तथा इसके अलावा तीन और आतंकवादियों को मंगलवार को सेना के हवाले किया है।
#BREAKING Locals hand over 18 terrorists to Turkish soldiers at 9 villages in Syria's Afrin region, military says
— Anadolu English (@anadoluagency) March 21, 2018
20 जनवरी से शुरू तुर्की सेना का सैन्य अभियान ऑलिव ब्रांच शाख़ जेतुन जो PKK की सीरियाई ब्रांच है के खिलाफ शुरू किया गया था जिसमें 18 जनवरी को आफ़रीन शहर को आतँकवादियों से क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया था।
“We completed the military phase of Afrin operation to a great extent within two months” https://t.co/xA2Bavv9Ac pic.twitter.com/B85MIwo8Cp
— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) March 21, 2018
तुर्की सेना के इस कामयाब ऑपरेशन के बाद शरणार्थीयों की बड़ी संख्या अपने कारोबार पर जाने लगे हैं और शाँति स्थापित होती हुई नज़र आरही है,एर्दोगान का कहना ज़ब तक आफ़रीन में पूर्ण रूप से शाँति स्थापित नही होजाती है और शांतिपूर्ण माहौल नही बन जाता तब तक तुर्की सेना आफ़रीन में रहेगी।तुर्की सीरिया में पुनर्वास और शिक्षा स्वस्था में नागरिकों की भरपूर सहायता करेगी।
तुर्की सरकार इस बात पर भी विचार करेगी सीरिया के आतंकवादियों से आज़ाद होने वाले क्षेत्रों में सीरियाई शरणार्थियों को बसाया जाये या उन्हें वापस ज़िन्दगी की तरफ लौटने का मौका दिया जाये।