दुनिया

सीरिया की सेना ने तुर्की के ड्रोन को मार गिराया : रिपोर्ट

सीरिया की सेना ने इस देश के उत्तर में तुर्की के एक ड्रोन को मार गिराया।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की का यह ड्रोन सीरिया के उत्तर में इस देश की सेना के एक चेक पोस्ट को लक्ष्य बनाना चाह रहा था कि सीरियाई सेना ने उसे मार गिराया।

इसी बीच सीरिया में एक सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि सेना ने तुर्की की सेना से संबंधित एक ड्रोन को हलब के पास मार गिराया। शनिवार को तुर्की की सेना ने हलब के उत्तर में सीरियाई सेना के ठिकानों को तोपखानों और राकेटों से लक्ष्य बनाया था। समाचार एजेन्सी साना ने बताया है कि शनिवार को तुर्की के सैनिकों ने हलब के उत्तर में स्थित सीमावर्ती गांव मरग़ाज़ पर तोपखानों और राकेटों से लक्ष्य बनाया था।

अलमयादीन ने रिपोर्ट दी है कि तुर्की की ओर से किये गये हमलों के साथ हलब के उत्तर में भीषण विस्फोटों की आवाज़ सुनी गयी। इसी प्रकार तुर्की की सेना से संबंधित तत्वों ने रक्का के उत्तरी क्षेत्रों पर तोपखानों से हमला किया। स्थानीय सूत्रों ने समाचार एजेन्सी साना के रिपोर्टरों को बताया है कि तुर्की की सीमा पर इस देश के सैनकों से संबंधित तत्वों ने अंतरराष्ट्रीय मार्ग और उसके आस पास के क्षेत्रों पर भारी गोलाबारी की।

ज्ञात रहे कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि उनके देश के अधिकारी सीरिया के उत्तर में सैन्य आप्रेशन की तैयारी कर रहे हैं।