दुनिया

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इस्राईल के आतंकी हमले में एक ईरानी सैनिक की मौत!

जायोनी शासन के युद्धक विमानों ने आज सुबह सीरिया की राजधानी दमिश्क में कई स्थानों पर बमबारी की जिसमें एक ईरानी सैन्य परामर्शदाता मीलाद हैदरी शहीद हो गये।

ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान ने एक विज्ञप्ति जारी करके जायोनी शासन के अपराधों के मुकाबले में विश्व समुदाय की चुप्पी की भर्त्सना करते हुए कहा है कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस अपराधी शासन को उसके इस अपराध का जवाब मिलकर रहेगा।

ईरान के विदेशमंत्रालय ने इस्राईल के इस पाश्विक हमले की कड़ी भर्त्सना की है। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी चाफी ने इस्राईल के अपराधों पर विश्व समुदाय की चुप्पी पर आश्चर्य जताया और कहा है कि यही चुप्पी इस्राईल के प्रोत्साहन और दुस्साहस का कारण बनी है जिसकी वजह से वह राष्ट्रसंघ के एक सदस्य देश की स्वतंत्रता व संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है और सीरियाई नागरिकों और सैनिकों के हक में अपराध कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अपराध अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है और इसका एक लक्ष्य इस्राईल के आंतरिक संकट से आम जनमत का ध्यान हटाना है।

सीरियाई सूत्रों के अनुसार अद्दीमास क्षेत्र पर जायोनी युद्धक विमानों ने आज कई बार बमबारी की। सीरिया की वायुसेना के डिफेन्स सिस्टम ने इस्राईल की ओर फायर किये गये कई राकेटों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया।