दुनिया

सीरियाई राष्ट्रपति ने इराक़ी प्रधान मंत्री का दमिश्क़ में किया स्वागत : रिपोर्ट

इराक़ के प्रधान मंत्री ने दमिश्क़ में सीरियाई राष्ट्रपति बशार अल-असद के साथ मुलाक़ात की है। पिछले 12 साल के दौरान यह किसी इराक़ी प्रधान मंत्री की पहली सीरिया यात्रा है।

2011 में सीरिया में संकट और युद्ध की शुरूआत के बाद कई अरब देशों द्वारा दमिश्क़ से अपने राजदूतों को वापस बुलाने के बावजूद भी बग़दाद ने दमिश्क़ के साथ अपने रिश्ते मज़बूत रखे।

सीरियाई राष्ट्रपति असद ने रविवार को दमिश्क़ स्थित राष्ट्रपति भवन में इराक़ी प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अल-सूदानी का स्वागत किया, जो एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सीरिया पहुंचे थे।

मुलाक़ात के बाद दोनों देशों के नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ कार्यवाही, सीरियाई शरणार्थियों की वापसी और सीरिया पर लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों को हटाए जाने की ज़रूरत जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने युद्धग्रस्त देश पर ज़ायोनी शासन के हमलों और तुर्की में बांध के निर्माण के कारण फ़ुरात नदी में पानी की कमी के बारे में भी विचार विमर्श किया।

अल-सूदानी का कहना था कि उन्होंने दोनों देशों में वर्षा में कमी, जलवायु परिवर्तन और तुर्की द्वारा अपस्ट्रीम बांध के कारण उत्पन्न सूखे की स्थिति से निपटने के तरीक़ों पर चर्चा की।

पिछले महीने सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल अल-मिक़दाद ने बग़दाद की अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति असद की ओर से इराक़ी प्रधान मंत्री को दमिश्क़ की यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।