बेरूत:सीरिया की धरती पर आसमान से आग बरसाते फाइटर विमान से शहर के शहर तबाह होगए हैं,आलीशान इमारतें खण्डर में तब्दील होगई हैं,शहरों में क़ब्रिस्तान जैसी वीरानी छाई हुई है,लोग अपनी जान को बचाने के लिये शहर छोड़कर भाग निकले हैं,लेकिन सीरियाई और रूसी सेना के लड़ाकू विमान सीज़फायर के बावजूद आसमान से मौत बरसा रहे हैं।
40 civilians killed in airstrike as Syria’s Assad regime, allies target crowded market in Eastern Ghouta pic.twitter.com/3tqNzgluhP
— Anadolu English (@anadoluagency) March 16, 2018
शुक्रवार को पूर्वी घोउटा के सैकबा शहर पर भारी हवाई हमले हुए, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि रूसी जेट विमानों ने मैदान पर अपने एक्टिविस्ट नेटवर्क के इशारे पर हमले किए थे।
Airstrikes kill dozens in eastern Ghouta as exodus continues https://t.co/Ko5ZS3RwS8
— The Guardian (@guardian) March 16, 2018
Assad regime, Russian airstrikes kill 40 in E. Ghouta
Warplanes target crowded market in Eastern Ghouta’s town of Kafr Batna https://t.co/xzGTnuduYT pic.twitter.com/YD6q2QthL7
— Anadolu English (@anadoluagency) March 16, 2018
पूर्वी घोउटा क्षेत्र में लगातार सीरिया की सरकार समर्थित सेना आगे बढ़ रही है। पिछले एक महीने में विद्रोहियों पर इस क्षेत्र में लगातार हमले हो रहे हैं। रूसी फाइटर विमान लगातार हमला कर रहे हैं। इसमें हजारों लोगों प्रभावित हुए हैं। गुरुवार को पूर्वी घोउटा में जबरदस्त हवाई हमले किए गए, जिसकी आड़ में हजारों नागरिक सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में भाग आए।
Air strikes pound rebel-held area in #Syria’s eastern #Ghouta, killing 42 https://t.co/4xH0P3pXwH pic.twitter.com/Lim6u8C53b
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) March 16, 2018
आपको बता दें कि मौजूदा समय में भारी विस्फोटों के साथ सीरियाई सेना पूर्वी घोउटा में अंदर तक प्रवेश कर गई है। मगर विद्रोहियों से आजाद कराने के नाम पर जुटी सेना के विस्फोटों का शिकार सबसे ज्यादा आम जनता हो रही है, जिसके कारण पश्चिमी देशों की ओर से सीरिया सरकार की काफी निंदा की जा रही है। इस हमले से बचने के लिए लोग शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों के लिए सिर्फ एक ही टॉयलेट है। ऐसे में यहां की बदहाल स्थिति का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है।