विशेष

सीमा हैदर के संबंध एक भारतीय नेता से है, इस नेता ने ही सीमा को नेपाल सीमा पार कराने में मदद की है, सीमा भारत के लिए ख़तरा है : रिपोर्ट

पाकिस्तान से नेपाल की सरहद पार कर रबूपुरा आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं। अब केंद्रीय एजेंसी ने सीमा हैदर के चार बच्चों को लेकर भारत में आने और उसकी पाकिस्तान में रहने के दौरान गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली से आईं दो केंद्रीय एजेंसियों की टीम ने जिले में पहुंचकर जांच पड़ताल की।

मामले की जांच कर रही जेवर पुलिस ने केस का नए सिरे से अवलोकन शुरू किया है। पुलिस टीम ने सीमा सचिन के बयान लेने के बाद बरामद किए गए सामान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई है। आशंका जताई जा रही है कि केस में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। वहीं, मामले में आरोप पत्र दाखिल करने की भी तैयारी है।

सीमा हैदर के पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते रबूपुरा में आने और सचिन मीणा व उसके पिता नेत्रपाल को शरण देने के मामले में रबूपुरा पुलिस ने नामजद करते हुए केस दर्ज किया था। उस दौरान केस में जो धाराएं लगी थीं, उनके पांच साल की अधिकतम सजा थी। इसके चलते जेवर कोर्ट से सीमा हैदर, सचिन व उसके पिता को जमानत मिल गई थी। लेकिन पाकिस्तान से जुड़ा मामला होने व केंद्रीय एजेंसियों के जांच पूरी न होने के कारण अभी किसी भी अधिकारी ने सीमा हैदर को क्लीन चिट नहीं दी है।

हालांकि अधिकारी ये दावा कर चुके हैं कि अब तक जासूसी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। लेकिन सीमा के तोड़े गए मोबाइल, सिमकार्ड और डिलिट की गई चैटिंग आदि की जांच अब तक नहीं हो पाई है। ये जांच पाकिस्तान से जुड़ी होने के कारण केंद्रीय एजेसियां ही करा सकती हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द इस मामले की सच्चाई या फिर नई कार्रवाई सामने आ सकती है।

धारा बढ़ी तो जमानत भी हो सकती है रद्द
न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सीमा हैदर, सचिन मीणा व उसका परिवार काफी खुश है। न्यायालय ने सीमा हैदर के पता न बदलने व देश ने छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है। इस शर्त का भी सीमा व सचिन खुशी-खुशी पालन करना चाह रहे हैं, क्योंकि दोनों की एक दूसरे के पास रहने की इच्छा है। सूत्रों का दावा है कि विदेशी अधिनियम या फिर अन्य आईपीसी की धारा केस में बढ़ाई जा सकती है। अगर केस में संगीन धारा बढ़ाई जाती है तो सीमा की जमानत रद्द भी हो सकती है।

नेता से हैं सीमा के संबंध, सचिन को बनाया जरिया
पाकिस्तान के यूट्यूबर सैयद बासित अली ने हाल ही में एक युवक और सीमा की सहेली का साक्षात्कार लिया था। इसमें युवक ने खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी होने का दावा किया। सहेली ने सीमा को धोखेबाज बताया। अब सैयद बासित अली ने सोशल मीडिया पर वायरल एक निजी चैनल के माध्यम से दावा किया कि सीमा हैदर के संबंध एक भारतीय नेता से है। इस नेता ने ही सीमा को नेपाल सीमा पार कराने में मदद की है। सचिन केवल एक जरिया है। बासित अली ने इस संबंध में जल्द साक्ष्य पेश करने का भी दावा किया है। उसका कहना है कि सीमा भारत के लिए खतरा है।

हर परीक्षा देने को तैयार, पाकिस्तान में रच रहे साजिश
सीमा हैदर का कहना है कि वह सचिन के प्यार की खातिर हिंदुस्तान आई है। वह हर जांच व परीक्षा से गुजरने को तैयार है। कुछ लोग उसके हिंदुस्तान आने से इतने कुंठित हैं कि उसकी छवि खराब करने व बदनाम करने के लिए साजिश रच रहे हैं। उसके किसी नेता से संबंध नहीं है। जो युवक उसका प्रेमी होने का दावा कर रहा है। उसका नाम एजाज है और वह उसके मकान मालिक का बेटा है। उसके पास एक शादी में उसके साथ बनाई गई टिकटॉक वीडियो के अलावा कुछ नहीं है। उसकी सहेली भी कुछ लोगों के कहने में आकर उसे बदनाम कर रही है।