उत्तर प्रदेश राज्य

सीतापुर : भीड़ ने तीन लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई की, पिटाई की वजह से एक व्यक्ति की मौत!

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक गांव में भीड़ ने तीन लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई की. पिटाई की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाकी दो गंभीर रूप से घायल हैं.

इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वालों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.

ये मामला सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना इलाके के लोकिया गांव का है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीन लोग गांव में चोरी करने आए थे. उनकी पहचान भोंदू,अंकित और आशीष के रूप में हुई है. पिटाई में भोंदू की मौत हो गई.

सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, “दोनो पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार हुए चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है.”

एसपी मिश्रा ने बताया है, “चोर की पिटाई में शामिल ग्रामीणों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया और वीडियो के माध्यम से पहचान कर कानून को हाथ मे लेने वाले ग्रामीणों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.”

इस घटना से जुड़े वायरल वीडियो में चार-पांच लोग एक व्यक्ति को डंडे से पीट रहे हैं. उसके सिर से खून निकल रहा हैं. इसी बीच एक युवक पिटाई करने वाले लोगों को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वो लोग नहीं रुकते.

वहीं दूसरी और गांव के कुछ लोग दो अन्य लोगों को पीट रहे हैं.

पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है.

नीरज श्रीवास्तव

बीबीसी हिंदी के लिए