देश

सीएमडी राजीव गुलाटी ने *कुशलगढ़ क्षेत्र में दो गुरुकुल और विद्यालय खोलने की घोषणा की : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ 29 दिसंबर उद्योगपति एमडीएच मसाले के सीएमडी राजीव गुलाटी ने *कुशलगढ़ क्षेत्र में दो गुरुकुल और विद्यालय खोलने की घोषणा की
गुलाटी का हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत

चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम पर स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 जन्म शताब्दी पर दो दिवसीयविशाल सनातन संस्कृति महासम्मेलन के उपलक्ष में 251 कुंडी महायज्ञ के समाप्ति
समारोह के मुख्य अतिथि एमडीएच मसाले के सीएमडी राजीव गुलाटी कहां की मुझे इस क्षेत्र में आकर बहुत खुशी हुई की यहां अपार् जन समूह के साथ 251 कुंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया और इस क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि और महाशय धर्मपाल जी की इच्छा के ठीक इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल और विद्यालय की आवश्यकता है उनकी प्रेरणा से इस क्षेत्र में दो गुरुकुल और विद्यालय एमडीएच द्वारा खोले जाएंगे पत्रकार ललित गोलेछा द्वारा पूछे गए सवाल पर की गुरुकुल और विद्यालय की उन्होंने कहा कि उनकी लागत के बारे में कहां की उसकी परवाह नहीं है

हमने जो वादा किया है पूरा करेंगे और उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे तीरंदाजी में यहां के युवा में बहुत रूचि है उन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हम सहयोग करेंगे और यहां के तीरंदाज देश में अपना नाम रोशन करेंऔर कंबल और अन्य सामग्री वितरण पर 21 लख रुपए देने की घोषणा की गुरुकुल और विद्यालय देने की घोषणा पर उपस्थित हजारों जनसुओं में तालिया से घबराहट से उनका स्वागत किया

उन्होंने कहा कि हमें हमारी संस्कृति के प्रति हमें गर्व होना चाहिए साथी हमारे घर में हमें प्रतिदिन नहीं हो सके, तो सप्ताह में पाक्षिक या मासीक यज्ञ अवश्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारे वैदिक परंपरा और हमारी संस्कृति के लिए हमें जैसा भी सहयोग चाहिए वह करना चाहिए है

राजीव गुलाटी अपने निजी प्लेन से दिल्ली से प्रतापुर हवाई पट्टी पहुंचे वहां से कार द्वारा से द्वारा कुशलगढ़ पहुंचे इस बीच जगह-जगह उनका स्वागत किया गया जहां कलिंजरा डूंगरा चूड़ा्डा आदि कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया 50 से अधिक दुपहिया वाहनों पर युवा ने वाहन से अगवानी कर कुशलगढ़ चंद्रशेखर आजाद मैदान लाया गया राजीव गुलाटी यज्ञ स्थान पहुंचे, यज्ञ में आहुति देने के पश्चात मंच पर पहुंचे, आयोजन करता होने ने गुलाटी को पगड़ी सॉल् आदिवासी पोशाक तीर कमान, मणिपुर के आदिवासी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
वही आयोजयोको ने 25-25 किलो की दो माला पहनकर उनका स्वागत किया आयोजन स्थल पर 5000 कंबल वृद्ध जनों को वितरण किया जाना था गुजब राजीव गुलाटी, जब मंच पर वृद्ध जनों को कंबल वितरणकर थे जहां पांच लोगों को गुलाटी से कंबल वितरण करवाया प्रथम 80 वर्ष की वृद्धा जब गुलाटी ने उसे कंबल दिया और उसके चरण छुए कंबल दिए उन्हें कंबल देने के पश्चात चार जनों को और गुलाटी ने कंबल भेंट किया उनके भी चरण वंदन किया उनकी सादगी देखकर उपस्थित जन समूह तालियां बजाने लगा मंच पर उनकी सादगी की प्रशंसा करने लगे मंच पर प्रारंभ राजीव गुलाटी का स्वागत जीवन शास्त्री आचार्य दयासागर
क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर प्रधान कानसिंह रावत कांग्रेस, पीसीसी सदस्य हंसमुख लाल सेठ कांग्रेस ब्लॉक, अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया
एडवोकेट धर्मेंद्र कंसाराशिक्षा अधिकारी

जीतमल आर्य दिलीप शास्त्री लव कुमार शास्त्री केसर सिंह धर्मेंद्र प्रधान मांगीलाल दातला युवा नेता रोहित खड़िया वह विभिन्न पदाधिकारी ने किया, समारोह के अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी ने कहा कि दयानंद सरस्वती, ने हमें जो उपदेश दिए हैं उसकी पालना करते हुए हमें हमारी सनातन संस्कृति के लिए हमें तन मन धन से सहयोग
कर अपने सभी भाइयों को साथ लेकर कार्य करना होगा, क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि, कुशलगढ़ अयोध्या नगरी बन गया जहां 251 कुंडिय यज्ञ से अयोध्या नगरी बन चुका है और यहां राजीव जी गुलाटी हनुमान बनकर आए हैं उनका हम लोग स्वागत करते हैं
समारोह का संचालन आचार्य दयासागर जी ने किया