TRUE STORY
@TrueStoryUP
सिपाही भेदजीत हत्याकांड : योगी की पुलिस ने सिपाही के कातिल रमेश और उमेश उर्फ कल्लू को मिट्टी में मिला दिया। हत्या के 100 घंटे बीतने से पहले ही पुलिस ने लिया खाकी के खून का बदला ! दरोगा को भी गोली लगी….
UP:जालौन में रविवार को डबल एनकाउंटर हुआ है। यहां पुलिस ने सिपाही भेदजीत हत्याकांड के आरोपी 2 बदमाशों को मार गिराया है। 4 दिन पहले यानी 10 मई को जालौन में ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने सिपाही की हत्या की थी। रविवार दोपहर मुठभेड़ में दरोगा को भी गोली लगी है। एसपी ई. राजा ने बताया कि एनकाउंटर स्पॉट पर ही एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई।
चेहरे पर टॉर्च जलाने पर बदमाशों ने किया था हमला…
दरअसल, 10 मई को सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली की हाईवे स्थित पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी रात के करीब डेढ़ बजे संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। इस पर सिपाही ने उनके चेहरे पर टॉर्च जलाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में रमेश और उमेश के नाम सामने आए थे। रविवार को अचानक ही
@Uppolice
से मुठभेड़ हुई तो दोनो मारे गए।
सिपाही भेदजीत हत्याकांड: योगी की पुलिस ने सिपाही के कातिल रमेश और उमेश उर्फ कल्लू को मिट्टी में मिला दिया। हत्या के 100 घंटे बीतने से पहले ही पुलिस ने लिया खाकी के खून का बदला ! दरोगा को भी गोली लगी….
UP:जालौन में रविवार को डबल एनकाउंटर हुआ है। यहां पुलिस ने सिपाही भेदजीत… https://t.co/vfYClcDgfe pic.twitter.com/4thPlZntxE
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 14, 2023