देश

सिधमुख का लाडला सेवाभावी सतपाल करोड़ीवाल राज्य स्तरीय 2 पुरस्कारों से सम्मानित : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,,

सिधमुख का लाडला सेवाभावी सतपाल करोड़ीवाल राज्य स्तरीय 2 पुरस्कारों से सम्मानित।। राजस्थान प्रदेश सहित चूरु जिले में बधाई देने वालों का लगा तांता।।


जयपुर/सादुलपुर (मदन मोहन आचार्य ) राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान सरकार जयपुर के निदेशक डॉक्टर केएल मीणा व सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव बगरहट्टा द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


ध्यान रहे कि चूरु जिले में रक्तदान के प्रति युवाओं में अलख जगाने वाले सिधमुख के प्रमुख समाजसेवी सतपाल करोड़ीवाल सिधमुख नए जयपुर के प्रमुख सवाई मानसिंह अस्पताल में चूरू जिले का नाम रोशन किया है। सतपाल किरोड़ीवाल ने अपनी शादी के समय भी रक्तदान शिविर लगाकर यह सिद्ध कर दिया कि पहले रक्तदान फिर कन्यादान।। प्रदेश सहित बीकानेर संभाग के बीमार पीड़ितों की हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं इसीलिए इनको सतपाल महाराज भी कहने लगे हैं ।

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित होने पर सेवा भाई सतपाल करोड़ीवाल को हार्दिक आशीर्वाद हार्दिक शुभकामनाएं हार्दिक बधाई आपका हर पल मंगलमय ह