वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह शुक्रवार को श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचा। इस दौरान अमृतपाल ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता। वाहेगुरु ने जितने सांस लिखे हैं उतने सांस मैंने जीना है। इसलिए मुझे मौत से कोई खतरा नहीं है। जो लोग और जो एजेंसियां मेरे खिलाफ बोल रही हैं, वहीं एजेंसियां मुझे मरवाना चाहती हैं। लेकिन मैं अपने धर्म के कामों से मौत के डर के कारण पीछे नहीं हटना चाहता। अमृतपाल अपने समर्थकों के साथ माथा टेकने पहुंचा था। उसके साथ बड़ी संख्या में उसके अपने निजी हथियारबंद सुरक्षा कर्मी भी थे।