देश

सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए : संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर को भारत रत्न नहीं देने के लिए बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की है.

यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने को राजनीतिक कदम करार दिया है.

राउत ने कहा कि जबसे केंद्र में (2014 से) नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से 11 लोगों को भारत रत्न दिया गया है लेकिन इसमें सावरकर का नाम नहीं है.

राउत ने कहा, “हमारा रुख अब भी यही है कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. कर्पूरी ठाकुर ओबीसी नेता थे और हम खुश हैं कि उनका नाम भारत रत्न देने के लिए चुना गया.”

हालांकि राउत ने इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा, “बीजेपी का हर कदम स्वार्थ से भरा है. स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित किया जा चुका है लेकिन सावरकर को अब तक भारत रत्न नहीं? बीजेपी उन्हें भारत रत्न देने से क्यों भाग रही है?”