देश

सात फ़ीट लंबे अजगर को सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया !वीडियो! : राजस्थान स्टेट हेड धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

7 फिट अजगर को हिम्मत दिखाते हुए छोड़ा, निंबाहेड़ा नगर में चित्तौड़गढ़ मार्ग पर जेके मैन गेट के पास बीती रात्रि में सड़क पर मिले सात फीट लंबे अजगर को हाथ में उठाकर उसे सुरक्षित सुनसान जगह पर झाड़ियों के पास में छोड़ा गया,,,

निंबाहेड़ा के आदित्य शुक्ला (mindzone Academy) रात्रि में 11:30 चित्तौड़गढ़ से कोचिंग पढ़ा कर आ रहे थे तभी सड़क पर भिड़ खड़ी देखी तो उन्होंने रास्ते मे यह अजगर पड़ा हुआ दिखा जो बीच सड़क पर था। काफी भीड़ होने के बाबजूद भय के मारे किसी ने उसे रोड से किनारे नहीं किया,,,,सात फीट की लंबाई होने पर भी आदित्य शुक्ला ने हिम्मत दिखाई और उसे सावधानी पूर्वक उठाकर उसे सुरक्षित दूर जगह पर छोडा