देश

सातलिया पंचायत में हुई गड़बड़ी की जांच को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
लोकेशन कुशलगढ़

(सातलिया पंचायत में हुई गड़बड़ी की जांच को लेकर युवाओं ने सोपा ज्ञापन
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के छोटी सरवा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सातलिया में हुई गडबडी को लेकर कुछ युवकों ने कुशलगढ़ एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें आमलीपाडा गांव नाबालिग के नाम जोब कार्ड जारी करना बताया है पाटडी निवासी दिनेश भुरीया ने बताया कि गरीबों का पैसा चढ़ गया अमीरों के भेंट

****************************

बांसवाड़ा के तहसील कुशलगढ़ के ग्राम पंचायत सातलिया मैं चढ़ गया गरीबों का पैसा अमीरों के भेंट जिसमें सरपंच सचिव और ऑपरेटर और बीडियो ने मिलकर गरीबों का पैसा चढ़ा दिया अमीरों के भेंट ग्राम पंचायत सातलिया के ग्राम सुरवन के आमलीपाड़ा ग्राम में फर्जी तरीके से दूसरी पंचायत के लोगों का जब जिसकी उम्र 8 साल से 10 साल के बीच में जो बाल्यावस्था में बच्चे हैं उनका नाम किसी दूसरे के जॉब कार्ड में इन सभी कर्मचारियों की मिली भगत से असंवैधानिक तरीके से सरपंच सचिव ऑपरेटर और बीडियो ने मिलकर किया गफला जिसमें गरीब लोग दर भ-दर भटकते भटकते आज दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन जिसमें बताया गया की इन सभी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए संवैधानिक कार्य को असवैधानिक कार्य करते हुए गरीब लोगों का पैसा हड़प लिया गया इसलिए जिसमें ज्ञापन दिया उसमें ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत सातलिया में कम से कम 50 से 60 के बीच में जॉब कार्ड फर्जी तरीके से बनाकर और फर्जी तरीके से पैसा उठाकर गरीबों के पेट पर लात मारी है इसलिए ग्रामीणों को कहना है कि अगर हमारी सुनवाई उपखंड अधिकारी नहीं करता है तो हम आगे कलेक्टर से लेकर ऊपरी लेवल तक भी हम कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं जिसमें सभी ग्रामीण मौजूद रहकर ज्ञापन सोपा