आम आदमी पार्टी के दो सांसदों ने कहा है कि पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की रेस में नहीं हैं.
इसके पहले पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल की दावेदारी की बात की थी. इसे लेकर दूसरे दलों के बयान भी सामने आए थे.
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की गुरुवार से मुंबई में हो रही बैठक के ठीक पहले केजरीवाल के नाम की चर्चा शुरू हुई तो पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने कहा कि पार्टी को ‘पीएम पद की महत्वाकांक्षा नहीं’ है.
संजय सिंह ने कहा, ” इंडिया गठबंधन में शामिल होने के पीछे देश को बचाना है. प्रधानमंत्री बनना उनका (अरविंद केजरीवाल का) मक़सद नहीं है. अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं.”
उन्होंने कहा, ” प्रधानमंत्री कौन बनेगा, ये इंडिया गठबंधन के दल मिलकर आपस में चर्चा करके तय करेंगे. संयोजक कौन होगा, ये सारी बातें आने वाले दिनों में तय होंगी.”
वहीं, राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा लेकर इंडिया में शामिल नहीं हुई है.’
उन्होंने कहा, ” हमारे नेता अरविंद केजरीवाल रेस में नहीं हैं.”
#WATCH | AAP leader Sanjay Singh ahead of the third INDIA Alliance meet says, "Arvind Kejriwal's motive to join the INDIA Alliance is to save the country. Arvind Kejriwal is not in the race to be a Prime Minister. The issues like PM candidate and seat sharing will be decided by… pic.twitter.com/Dnbrqu8rNE
— ANI (@ANI) August 30, 2023