उत्तर प्रदेश राज्य

सहारनपुर : पत्नी को नहीं भेजने पर युवक ने सोते समय अपनी सास और पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जिंदा जलाया

सहारनपुर में जनता रोड स्थित कृष्णाधाम कॉलोनी में एक युवक ने सोते समय अपनी सास और पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जिंदा जला दिया। सास की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी जिला अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रही है। पत्नी को नहीं भेजने पर युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने हत्यारोपी नितिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका के भाई की ओर से जनकपुरी थाने पर आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है।

शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोहरनी निवासी नितिन पुत्र मुनेश ने यहां जनता रोड कृष्णा धाम कॉलोनी निवासी पायल उर्फ ज्ञानदेयी उर्फ उमा (45) की बेटी रितिका (18) के साथ प्रेम विवाह किया था। कई माह से रितिका मायके में अपनी मां के पास सहारनपुर में रह रही थी। राज मिस्त्री नितिन उसे लेने के लिए 15 अक्तूबर को यहां आया था, लेकिन उसकी सास ने उसकी पत्नी को नहीं भेजा। तभी से वह यहीं रह रहा था।

शुक्रवार को नितिन की मां और भाई भी यहां आए और उसकी सास पायल से रितिका को भेजने के लिए कहा, जिस पर सास पायल ने इंकार कर दिया और कहा कि तीन नवंबर के बाद रितिका जाएगी। नितिन की मां और भाई शाम को वापस शामली चले गए।
जांच करती पुलिस।

पुलिस के अनुसार मां और भाई को भी इंकार किए जाने से क्षुब्ध नितिन ने सास और पत्नी की हत्या की योजना बनाई। शनिवार सुबह करीब पांच बजे कमरे में सोते समय नितिन ने दोनों के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस दौरान उसके हाथ भी झुलस गए। पूरे कमरे में आग लग गई। उसकी सास पायल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी रितिका गंभीर रूप से झुलस गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रितिका को अस्पताल में भर्ती कराया। नायब तहसीलदार मोनिका चौहान ने उसके बयान दर्ज किए। पुलिस ने हत्यारोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रितिका के भाई प्रीतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

युवक ने पत्नी को नहीं भेजने से क्षुब्ध होकर पत्नी और सास पर सोते समय पेट्रोल डाल कर आग लगाई है। जिसमें सास की मौत हो गई, जबकि पत्नी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। – डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी