उत्तर प्रदेश राज्य

सहारनपुर, तीतरो नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी अरशद अंसारी ने किया जनसंपर्क, लोगो ने किया जोरदार स्वागत : ज़िक़िया ख़ान/औरंगज़ेब ख़ान की रिपोर्ट

Mannat Samachar
==============
*मन्नत समाचार..*
*(MANNAT SAMACHAR)*
*👉🏻तीतरो नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी अरशद अंसारी ने किया जनसंपर्क,जनसम्पर्क के दौरान लोगो द्वारा घरेलू मिटिंग कर किया गया जोरदार स्वागत…*

*👉🏻सहारनपुर(तीतरो):* तीतरो नगर पंचायत से प्रत्याशी अरशद अंसारी पत्नी नाज़िया अंसारी ने नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया और आम जनता से सहयोग और समर्थन की अपील की । उन्होंने आम जनता से सहयोग और आशीर्वाद माँगा। जनसम्पर्क के दौरान लोगों द्वारा भावी प्रत्यासी अरशद अंसारी ना जोरदार स्वागत किया गया।


👉🏻जिस पर हमारे संवाददाता से हुई बातचीत में उन्होने बताया कि यदि नगर पंचायत तीतरो की जनता उन्हें अवसर देती है तो वें नगर की तस्वीर बदल देंगे उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं, बल्कि आपका बेटा हैं, जनता का प्रतिनिधि बन जनता की सेवा करने को चुनाव में आया हू, विकास का इरादा लेकर चुनाव लड़ रहा हूं आप एक बार अवसर प्रदान करें वे क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख देंगे। नगर पंचायत तीतरो से जो विकास की धारा निकलेगी ,वह पूरे जिले में मिसाल कायम करेगी। वे दृढ इच्छाशक्ति व नेक इरादे एवं आम लोगों का साथ लेकर इस क्षेत्र के विकास के लिए जुड़ना चाहते हैं। इधर उनके समर्थकों के द्वारा भी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की गई।

*👉🏻रिपोर्ट:ज़िक्रिया खान/औरंगजेब खान…*