उत्तर प्रदेश राज्य

सहारनपुर : गोवंश के कंकाल सड़क पर रखकर हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने किया था ”पेड प्रोटेस्ट”, गिरफ़्तार : वीडियो

Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
यूपी : सहारनपुर में हिन्दू संगठन ने सड़क पर गोवंश के सिर (कंकाल) रखकर गोकशी के खिलाफ हंगामा किया था।

अब पता चला है कि प्रदर्शन करने वाले हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने अपने मुस्लिम दोस्त टीपू कुरैशी से 50 हजार रुपए लेकर पेड प्रोटेस्ट किया था।

टीपू कुरैशी अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था। कंकाल का इंतजाम भी टीपू ने कराया। विश चौधरी पुलिस कस्टडी में है, टीपू की तलाश जारी है।

 

Image

Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह कांबोज ने कुबूला है– “हां मैं ये जानता हूं कि मेरे द्वारा किए गए कार्य से बहुत बड़ा हिंदू–मुस्लिम दंगा भड़क सकता था और पुलिस को भी काफी नुकसान होता। यह मेरी गलती है”

सहारनपुर, यूपी पुलिस ने प्रेस नोट में ऐसा बताया है।

50 हजार रुपए लेकर कथित गोकशी के खिलाफ पेड प्रोटेस्ट करने वाला विश सिंह कांबोज जेल जा चुका है।

 

 

 

Image

PUNEET VIZH
@Puneetvizh

भिखारी संघी पैसो के लिए कुछ भी कर सकते हैं।इनके वंशज ही जब अंग्रेज़ों की पैंशन पे पलते थे यह तो बहुत छोटी बात हैं फिर।

Image

प्रिया पंत 🇮🇳(Priya Pant)🇮🇳
@priyapantchimu2
धंधा है पर गंदा है।।
👉 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिन्दू संगठन द्वारा सड़क पर गोवंश के सिर रखकर गोकशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। अब यह पता चला है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने अपने मुस्लिम मित्र टीपू कुरैशी से 50 हजार रुपये लेकर पेड प्रोटेस्ट किया था। टीपू कुरैशी अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था। कंकाल का इंतजाम भी टीपू ने कराया। विश चौधरी पुलिस हिरासत में है, टीपू की तलाश

Image

NEHRUVIANS🇮🇳
@imrankhan25dec

अब इस योद्धा और कुरैशी दोनों की गांd का गुड़ग़anवा बनाना चाहिए पुलिस को, ये हरामखोर नफरती समाज में रहने लायक बिलकुल नहीं हैं ऐसों को तो कमसेकम 10साल जेल रखना चाहिए😡

त्र्यंबकम
@trayambakam12

बहुत बढ़िया कार्य भजपल्लों की स्कीम ही यही चल रही है मुल्लों की आपसी रंजिश का पता लगाते हैं फिर एक को गोकशी में फंसाया जाता है कमाई भी होती है राजनीति भी चमकती है ,नफरत का माहौल भी बनता है ज्यादातर केसेस में बाद में ये साबित होता है कि मांस गोवंश का नही था ।

Ankit Yadav 𝕏
@YadavAnkitAzm

बहुत बढ़िया! हिंदुत्वता तो पूरा एकदम लहरा रही है विश्व भर में, इन तथाकथित हिंदू संरक्षकों के चक्कर में।

✨✨
तुम(विश कांबोज) जैसे लोगों की हिंदू धर्म में कोई जगह नहीं, तुम लोग गौवंश की रक्षा करने का ढोंग ना ही करो तो बेहतर होगा।

✨✨
“ईमान और धर्म नाम की भी कोई चीज होती है।”

Dr Darshananand
@DrDarshananand

जब भारत सरकार और राज्य सरकार अपने देश के नवयुवकों को रोजगार नहीं दे पाएंगे तो वह बेरोजगार लोग Paid Protest,Religious violence कर कर ही अपना जीवन यापन नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे?जय हिंद जय भारत

Romeo 𝕏
@YourrkhAn

अधिकतर गौ-पुत्र ऐसे ही हैं।🚩

ये जो दिन भर धर्म को बचाने का दावा कर रहे हैं ओ बस धर्म को बेंच कर अपना भरण पोषण कर रहे हैं।
इसमें कुछ नया नहीं है पहली बार कोई पुलिस के हत्थे चढ़ गया है वरना सैकड़ों ऐसे फर्जी तरीक़े से जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *