उत्तर प्रदेश राज्य

सहारनपुर के मशहूर आलिमे दीन सैय्यद हज़रत मुकर्रम हुसैन काज़मी संसारपुर का बीमारी के चलते इंतक़ाल हो गया है!

Rijwan Malik – (वंदे मातरम ग्रुप)
@RijwanMalikoffi

#अल्लाह_हज़रत_की_मगफिरत_फरमाएं
—सहारनपुर के मशहूर आलिमे दीन सैय्यद हज़रत मुकर्रम हुसैन काजमी संसारपुर का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है!*
अल्लाह पाक उनको जन्नत-उल-फिरदोस में आला से आला मक़ाम अता फरमांए


Dr.Nayyer kazmi
@iNayyerkazmi
सहारनपुर,के तारीखी गांव संसारपुर की, मारूफ अज़ीम शख्सियत हजरत मौलाना मुकर्रम हुसैन काज़मी साहब इंतकाल हो गया हैं
अल्लाह हजरत की मगफीरत फरमाए। जन्नत उल फिरदौस में आला मुकाम अदा करे !

MURSALEEN SADATI
@MursaleenSadati

सहारनपुर के मशहूर आलिमे दीन सैय्यद हज़रत मुकर्रम हुसैन काजमी संसारपुर वालों का इंतकाल,आज शाम संसारपुर में पैतृक क़बरुस्तान में किया जाएगा सुपुर्द ए ख़ाक,

Mohd Qasid محمد قاصد
@QasidRahi

*दुःख समाचार*
सहारनपुर के मशहूर आलिमे दीन सैय्यद हरजत मुकर्रम हुसैन काजमी संसारपुर वालों का इंतकाल हो गया है! उनके इंतकाल होने की खबर लगते ही क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई है।
अल्लाह पाक हजरत की मगफिरत फरमाये और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम अता फरमाये।
आमीन


Shahnwaz Quraishi
@Shahnwa29490285

सहारनपुर के मशहूर आलिमे दीन सैय्यद हज़रत मुकर्रम हुसैन काजमी संसारपुर का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है!*
अल्लाह पाक उनको जन्नत-उल-फिरदोस में आला से आला मक़ाम अता फरमांए !!
और अल्लाह पाक उनकी मगफिरत फरमाएं !!
और परिजनों को सब्र-ए-जमील अता फरमाएं !!
*आमीन सुम्मा आमीन!!