नई दिल्ली:काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमानत पर आज फैसला होना है। इस बीच खबर आई है कि सलमान की जमानत पर फैसला सुनाने वाले दोनों जजों समेत 87 अन्य जजों का भी तबादला किया गया है।
इन जजों में सलमान खान के बेल की सुनवाई करने वाले और सजा सुनाने वाले जज भी शामिल हैं। जोधपुर के सेशंस कोर्ट के जज आरके जोशी बनाए गए हैं।
एक साथ जजों के तबादले को लेकर शनिवार को सलमान खान की बेल पर होने वाली सुनवाई पर भी संशय बना हुआ है। विश्नोई समाज के वकील के मुताबिक राजस्थान में जजों का एक दम से तबादला होना एक रुटीन तबादला है, क्योंकि ज्यादातर जजों के ट्रांसफर अप्रेल के महीने में ही होते हैं।
गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने सलमान को सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी एक लोकप्रिय अभिनेता है, जिसे लोग फॉलो करते हैं। लेकिन उसने अपने मजे के लिए शिकार किया। ऐसे में वह सजा में रियायत का हकदार नहीं है। बता दें कि जस्टिस देवकुमार ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि सलमान खान का पुराना रिकॉर्ड बहुत खराब है उनको सजा जरूर दी जाएगी। हिट एंड रन केस में भी कोर्ट ने 5 साल की सजा दी थी।
शुक्रवार को तमाम दलीलों के बाद भी सलमान के वकील उन्हें जोधपुर सेंशस कोर्ट से जमानत दिलाने में नाकाम रहे। शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले माना जा रहा था कि सलमान को जमानत मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जज के तबादले से सलमान खान को कुछ और रातें जेल में बितानी पड़ सकती है।
क्या है मामला मामला साल 1998 का है। उस दौरान फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की पूरी टीम शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में थी। सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था।