जोधपुर: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को करीब बीस साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में दोषी करार ठहराया गया है जिसके बाद उन्हें 5 साल की सज़ा सुनाई गई है।जोधपुर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश देवकुमार खत्री ने सलमान को पाँच साल सजा सुनाई है ऐसी स्थित में सलमान को कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा।
बता दें कि यह वहीं जेल है जहां यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम कैद है.जोधपुर के मणाई में आसाराम के आश्रम में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला साल 2013 में सामने आया था.।
If convicted, #SalmanKhan & others will be taken to #Jodhpur Central Jail, which currently houses 3 high-profile inmates – Asaram Bapu, Malkhan Singh Vishnoi & Shambhu Lal | Track Live updates in #SalmanVerdict here: https://t.co/LN4nQ2X6Wy pic.twitter.com/xnWo0eepxI
— Firstpost (@firstpost) April 5, 2018
इस पर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को इंदौर के आश्रम से आसाराम को गिरफ्तार कर 1 सितम्बर 2013 को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया था. तब से यह मामला विचाराधीन है. आसाराम को उम्मीद है कि अब वे जल्द बाहर आ जाएंगे. आसाराम को जब गिरफ्तार किया गया तब वे 72 वर्ष के थे।
#BlackBuckPoachingCase | Salman Khan leaves Jodhpur court, to be in the same jail as Asaram Bapu
More updates here: https://t.co/rlbJrlUouW
(📸 credit: ANI) pic.twitter.com/wWY7MiTDzY— NDTV (@ndtv) April 5, 2018
बता दें कि आसाराम के मामला में सुनवाई अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. जोधपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति मामलात की विशेष कोर्ट में आसाराम एवं शिल्पी के वकील सज्जनराज सुराणा ने दोनों आरोपियों की ओर से अंतिम बहस भी पूरी हो चुकी है।
Salman Khan to go to Jodhpur central jail, where Asaram is lodged
LIVE: https://t.co/7L3e1LcbJf pic.twitter.com/vmN06K9IXY
— Outlook India (@Outlookindia) April 5, 2018
जानकारी के अनुसार बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस पूरी होने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से बहस की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि मार्च के अंत में इस प्रकरण की सुनवाई और बहस पूरी हो जाएगी. अर्थात कुछ ही दिनों में यह मामला फैसले तक पहुंच जाएगा.