नई दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय के 200 से अधिक पूर्व छात्रों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता दिए जाने पर स्कूल प्रबंधन को चिट्ठी लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राजधानी दिल्ली के इस स्कूल के पूर्व छात्रों का कहना है कि अमित शाह को न्योता देना स्कूल के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है. छात्रों का ये भी कहना है कि मौजूदा ‘ध्रुवीकरण के माहौल’ में ये न्योता स्कूल को आलोचनाओं का केंद्र बना देगा.
पूर्व छात्रों ने इस चिट्ठी में लिखा है, “ध्रुवीकरण के मौजूदा माहौल में उनके जैसे राजनेता को बुलाने से स्कूल आलोचनाओं का शिकार हो सकता है और ये संविधान और बहुलवाद पर टिके स्कूल के सिद्धांतों को भी कमज़ोर कर देगा.”
सोमवार को अमित शाह ने सरदार पटेल की जयंती पर स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित किया है.
सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस पर सद्भावना रैली के रूप में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एकता दौड़ कराया गया। pic.twitter.com/wkYQkMx6Em
— Government Higher Secondary School Kukrel (@GhssKukrelnss) October 31, 2022
अमित शाह गुजरात एजुकेशन सोसायटी की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सरदार पटेल विद्यालय के कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “ये देश की आम राय है कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो आज देश के सामने जो अधिकतर समस्याएं हैं वो नहीं होतीं.”
सरदार पटेल के बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा, “बहुत कम लोग ऐसे होंगे सरदार पटेल सरीखे जिन्होंने कभी भी अपनी प्रसिद्धि के लिए जीवन में कुछ नहीं किया.
पूरा जीवन, जिस दिन से वकालत छोड़ी, पूरा जीवन केवल और केवल भारत की आज़ादी, आज़ादी के बाद अखंड भारत के निर्माण, और निर्मित हुए नए राष्ट्र की नींव डालने के लिए ही वो काम करते रहे.”
अमित शाह ने अपने भाषण में ये भी कहा कि भारत के इतिहास में सरदार पटेल को नज़रअंदाज़ किया गया, लेकिन अब देश उन्हें याद कर रहा है.
उन्होंने कहा, “ढेर सारी बातें, ढेर सारे नेताओं के बारे में उपलब्ध हैं, लेकिन सरदार के बारे में कुछ खोजना बहुत कठिन होता है. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि काफ़ी लंबे समय तक सरदार के काम को इस देश ने एक प्रकार से याद करने का काम भी नहीं किया.
आज दिनांक 31.10.2022 को सुबह 10 बजे *लौहपुरुष श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव* के अवसर पर दिल्ली नगर निगम,शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में एक *राष्ट्रीय एकता दौड़* का आयोजन किया गया,इस दौड़ में बलबीर नगर के निगम विद्यालय के बच्चों के साथ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। pic.twitter.com/YKCIz2r3mS
— DC, Shahdara North Zone (@dc_snz_mcd) October 31, 2022
सरदार पटेल जैसे व्यक्ति को भारत रत्न मिलने में कई साल लग गए. सरदार पटेल के स्मारक को बनाने में भारत को कई साल लग गए. उनके विचारों को संकलित कर युवाओं की प्रेरणा बनाने में कई साल लग गए.
लेकिन मैं अब ये निश्चित रूप से मानता हूं कि जो करता है उसे कोई भुला नहीं सकता. महान वही है जिसके मरने को सौ-पचास साल बाद भी लोग याद करें. सरदार ऐसे ही व्यक्ति हैं.”
अमित शाह ने अपने भाषण में गुजरात में मोरबी में हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख भी ज़ाहिर किया.
चिट्ठी में क्या-क्या लिखा?
गृह मंत्री को दिए निमंत्रण को हैरान करने वाला और निराशाजनक बताते हुए छात्रों के समूह ने प्रबंधन से कहा है कि किसी को समारोह के पैनल में ‘स्पीकर’ की बजाय ‘चीफ़ गेस्ट’ बताकर न्योता देना अस्वीकार्य है.
सुप्रीम कोर्ट की चर्चित अधिवक्ता करुणा नंदी ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किया है. बीबीसी से बात करते हुए अमित शाह के विरोध की वजह बताते हुए करुणा कहती हैं, “देश में डर का माहौल है. अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. संवैधानिक ज़िम्मेदारी सरकार की ही है. या तो वो इस डर के माहौल को ख़त्म नहीं कर रहे हैं या वो इसकी वजह हैं.”
करुणा कहती हैं, “सरदार पटेल विद्यालय में पढ़ने वाले हम सब छात्र अपने आप को पटेलियन कहते हैं और हमें उनके आदर्शों पर गर्व है. सरदार पटेल ने जिस आरएसएस को प्रतिबंधित किया अमित शाह आज उसके सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. उन्हें निमंत्रण देना सरदार पटेल की विरासत को कमजोर करना है.”
पेशे से बुक आर्टिस्ट और इन दिनों नार्वे में रह रहीं सरदार पटेल विद्यालय की छात्रा राधा पांडे कहती हैं, “जो पत्र में लिखा है, मैं उसका समर्थन करती हूं. किसी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित करने से आप न सिर्फ उनके विचारों का जनता के समक्ष समर्थन करते हैं बल्कि इससे आपके अपने विचार भी प्रभावित होते हैं.”
Unity Run on the occasion of National Unity Day in Kendriya Vidyalaya Bairagarh, Bhopal Region.
केंद्रीय विद्यालय बैरागढ़, भोपाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया | #RunForUnity #NationalUnityDay @KVS_HQ pic.twitter.com/PrCwcXhVIu— PM SHRI KENDRIYA VIDYALAYA BAIRAGARH (@kvbairagarh) October 31, 2022