देश

सरकार यू-ट्यूबर को भी दबोचने की तैयारी कर रही है?

Ravish Kumar Official
===============
Dec 24, 2023
क्या सरकार यू-ट्यूबर को भी दबोचने की तैयारी कर रही है? मीडिया की गर्दन दबोचने के बाद आप गोदी मीडिया की मिमियाहट देख चुके हैं। इनके जवाब में यूट्यूब पर कुछ पत्रकार, कुछ क्रिएटर तरह तरह से सरकार और आज के हालात पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन सभी को ब्रॉडकास्टर नाम का एक पाजामा पहनाया जा रहा है। केवल पत्रकार ही नहीं, कमेडियन भी इसके दायरे में आएंगे। वो लोग भी जो चलते फिरते सड़क और ट्रेन के हालात पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर देते हैं। वो भी जो कुकरी शो में दाल पकाते पकाते बता देते हैं दाल और तेल महँगे हो रहे हैं। ये बिल हर उस व्यक्ति को अपने दायरे में ले लेता है जो इंटरनेट पर किसी प्रकार की टिप्पणी कर रहा है। यूट्यूब जैसे मंच आज के समय में स्वतंत्र आवाज़ की जगह हैं, अगर यह भी खत्म हो गए तो आपके पास क्या बचेगा? क्यों ब्राडकास्ट बिल को यू ट्यूबर के लिए ख़तरा बताया जा रहा है? इस बारे में बातचीत छोटी नहीं हो सकती है और होनी भी नहीं चाहिए। हमने इस बिल को समझने के लिए पत्रकार मेघनाद से बात की है। उन्होंने इस बिल को बारीकी से पढ़ा है और इसके ख़तरों को सरल भाषा में आपके सामने रखा है। सरकार इस बिल पर 15 जनवरी तक जनता से सुझाव और टिप्पणियाँ माँग रही है। आप अपने सुझाव और टिप्पणी इस पते पर ईमेल कर सकते हैं