देश

सरकार कुशलगढ़ कालेज में व्याख्याओं के रिक्त पदों को भरने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहीं, राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

राजनीतिक पक्षपात कालेज छात्र छात्राओं के साथ क्यों!


आखीर सरकार कुशलगढ़ कालेज में व्याख्याओं के रिक्त पदों को भरने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहीं हैं, एक ओर राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान मचा हुआ है, वहीं इस घमासान में कालेज के छात्र छात्राओं के भविष्य पर काले बादल मंडराते दिखाई देते नजर आ रहे हैं, यंहा शिक्षा के अधिकार की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है! ओर राजनेतिक दल अपना अपना उल्लू साधने में लगे हुए हैं, छात्र छात्राओं के भविष्य की इनको चिंता तक नहीं जिम्मैदारो को सिर्फ सत्ता की मलाई चाहिए पढ़ाई लिखाई भले ही भाड में जाए, जी हा एसा ही मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में स्थित मामा बालेश्वर दयालु महा विद्यालय में इन दिनों देखने को मिल रहा है आए दिन ज्ञापन पर ज्ञापन ताला बंदी के अल्टीमेटम के बाद भी सरकार व कालेज प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है,वेसे भी राजस्थान में कुशलगढ़ जन जाती आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यंहा मात्र एक सरकारी महा विद्यालय ही है जंहा व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं वहीं कुछ व्याख्याताओं के स्थानांतरण राजनीतिक दुर्भावना पूर्ण करवाएं जा रहें हैं इस बारे में भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने एक पत्र राज्यपाल के नाम भेजकर कालेज की समस्यायों से अवगत कराया हे विजय भाई मईडा ने दिनेश रावत, व्याख्याता गोविंद गुरु महा विद्यालय बांसवाड़ा का स्थानांतरण अलवर जिले के टपुकडा वहीं, रतनलाल डोडीयार व्याख्याता हिंदी साहित्य बांसवाड़ा का भरतपुर के पहाड़ी में, तों मुकेश बारिया को नागदा बड़ी से चोखला व चोखला से उच्च माध्यमिक विद्यालय तनविर जिला सिरोही भेजा गया, वहीं डाक्टर लक्ष्मण परमार की प्रतिनियुक्ति भी रद्द कर कुशलगढ़ से बांसवाड़ा लगाया गया

भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने बताया कि सरकार कालेज छात्र छात्राओं के भविष्य की सोचें व व्याख्याओं के पद भरे नहीं तों आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी वहीं कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयालु महा विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन ने बताया कि माम बालेश्वर दयालु महा विद्यालय कुशलगढ़ में कुल 2300, छात्र एवं छात्राएं विद्या अध्ययन कर रहे हैं तथा मैं में एडमिशन प्रक्रिया चालू हे महा विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या बड सक्ती है, इस महा विद्यालय में कुल व्ख्याताओ के पद 37 होने चाहिए लेकिन। 22 रिक्त पद हे कालेज प्रशासन ने रिक्त पदों को भरने के लिए लिखा गया है