देश

सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक, प्रसार भारती ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के ”लोगो” का रंग ‘भगवा’ कर दिया!

सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक, प्रसार भारती ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर ‘भगवा’ कर दिया है.

डीडी न्यूज़ के कथित ‘भगवाकरण’ को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं.

इस खबर को इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने अपने पहले पन्ने पर जगह दी है.

ब्रॉडकास्टर का कहना है कि चैनल का लोगो सिर्फ सुंदरता के लिए बदला गया है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा किए जाने पर सवाल उठाए हैं.

मंगलवार को शाम को डीडी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नए लोगो का वीडियो एक संदेश के साथ पोस्ट किया था.

जिसमें लिखा गया था, “देखिए अपने पसंदीदा डीडी न्यूज़ को नए अवतार में, दावे नहीं, दिखलाते हैं तथ्य, दिखावा नहीं चुनते हैं सच. डीडी न्यूज़-भरोसा सच का.”

इसके तुरंत बाद 2012 से 2014 के बीच प्रसार भारती के सीईओ रहे तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने कहा, “राष्ट्रीय प्रसारण दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है. पूर्व सीईओ के रूप में मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं कि यह अब प्रसार भारती नहीं बचा है, बल्कि यह प्रचार भारती है.”

इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह सिर्फ लोगो की बात नहीं है, बल्कि सरकारी प्रसारक से जुड़ी हर चीज़ अब भगवा है. यहां सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यक्रमों को ज़्यादा से ज़्यादा प्रसारण का समय मिलता है, जबकि विपक्षी पार्टियों को अब शायद ही यहां कोई जगह मिलती है.”

उन्होंने कहा कि यह सब सत्तारूढ़ बीजेपी की वजह से हो रहा है. इसके साथ ही जवाहर ने भगवाकरण का एक और उदाहरण देते हुए नई संसद में राज्यसभा हॉल का ज़िक्र किया.

उन्होंने बताया कि पुरानी संसद में इमारत का रंग मैरून था, जो अब भगवा हो गया है.

प्रसार भारती के सीईओ ने किया बचाव

लोगों को लेकर विपक्ष की तरफ से हो रही आलोचना का जवाब देते हुए प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने अखबार को बताया कि नए लोगो में नारंगी रंग आकर्षक है.

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए हमने डीडी इंडिया को नए तरीके से पेश किया था और इस क्रम में चैनल के लिए ग्राफिक्स तय किए थे.

गौरव द्विवेदी ने बताया कि उसी समय उन्होंने डीडी न्यूज को विजुअली और टेक्निकली नए अवतार में लाने का काम शुरू कर दिया था.

अगर डीडी नेशनल की मौजूदा वक्त में बात करें, तो इसका लोगो नीला और केसरिया है.

उन्होंने कहा कि चमकीले और आकर्षक रंग का इस्तेमाल पूरी तरह से चैनल की ब्रांडिंग को देखते हुए किया गया है और इससे अलग इसमें कुछ नहीं है.

द्विवेदी ने कहा कि यह सिर्फ एक लोगो नहीं है, बल्कि चैनल की पूरी लुक एंड फील को बढ़ाया गया है और हमारे पास नया सेट, नई लाइट्स, लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ उपकरण हैं.

अखबार के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जब 1959 में दूरदर्शन की शुरुआत हुई थी तो उस वक्त इसका लोगो भगवा रंग का था.

इसके बाद लोगो में नीला, पीला और लाल जैसे रंग इस्तेमाल किए गए. हालांकि डिज़ाइन के केंद्र में एक ग्लोब के साथ दो पंखुड़ियों के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है.

कई सालों तक इसमें ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ शब्द भी शामिल था लेकिन समय के साथ इसे हटा दिया गया.

मार्च में, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के कुछ महीने बाद, दूरदर्शन ने घोषणा की थी कि वह हर सुबह रामलला की मूर्ति की पूजा किए जाने का सीधा प्रसारण करेगा.