मनोरंजन

सरकारी प्रचार के बाद भी डूब गयी ‘केसरी चैप्टर 2, जाट का जलवा बरक़रार : रिपोर्ट

इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो नई फिल्में ‘ओडेला 2’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुईं, जबकि ‘जाट’, ‘सिकंदर’ और ‘गुड बैड अग्ली’ पहले से ही प्रदर्शित हो रही हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। ‘जाट’ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। वहीं, ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को ‘केसरी 2’ और ‘ओडेला 2’ समेत बाकी फिल्मों का हाल कैसा रहा…

केसरी चैप्टर 2
‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन सात करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह कमाई 2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ के पहले दिन के 21.06 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है। दर्शकों की उम्मीदों और पिछले भाग की सफलता को देखते हुए यह शुरुआत निराशाजनक कही जाएगी।
वेव्स की पहल: पूरी दुनिया पर राज करने को तैयार हैं भारत के क्रिएटर, 21 मई से पहले स्टार्टअप का करें पंजीकरण

Box Office Collection Report Friday Kesari Chapter 2 Jaat Odela 2 Sikandar Good Bad Ugly

गुड बैड अग्ली
अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। नौवें दिन फिल्म ने छह करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 125.9 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म अभी भी अपनी लागत वसूल नहीं कर सकी है, जो इसके लिए चिंता का विषय है।

Box Office Collection Report Friday Kesari Chapter 2 Jaat Odela 2 Sikandar Good Bad Ugly

सिकंदर
‘सिकंदर’ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। शुक्रवार को फिल्म ने केवल छह लाख रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 109.98 करोड़ रुपये हो गया है। बड़े बजट और स्टारकास्ट के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही और 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई।

Box Office Collection Report Friday Kesari Chapter 2 Jaat Odela 2 Sikandar Good Bad Ugly

ओडेला 2
‘ओडेला 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया। पहले दिन फिल्म ने 85 लाख रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा और गिरकर 59 लाख रुपये पर आ गया। दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन केवल एक करोड़ 44 लाख रुपये हो गया है।

Box Office Collection Report Friday Kesari Chapter 2 Jaat Odela 2 Sikandar Good Bad Ugly
जाट
‘जाट’ ने अपनी रिलीज के नौवें दिन, यानी दूसरे शुक्रवार को चार करोड़ 25 लाख रुपये कमाए। यह गुरुवार के चार करोड़ 15 लाख रुपये से थोड़ा अधिक है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 65.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म में सनी देओल की अदाकारी लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *