विशेष

समाजवादी योद्धा सद्दाम हुसैन ने आतंकवाद और अमेरिका दोनों से लोहा लिया, अपने देश में एक भी आतंकवादी को पनपने नही दिया था!

Kranti Kumar
@KraantiKumar
महान समाजवादी सद्दाम हुसैन के शासनकाल में इराक में लड़कियों की शादी करने की उम्र 18 साल थी.

सद्दाम हुसैन ने लड़कियों को कराटे और आर्मी ट्रेनिंग लेने का अनिवार्य नियम बनाया था.

इराक में लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का प्रावधान था. इराकी लड़कियों और महिलाओं के लिए सद्दाम हुसैन का शासनकाल Golden Age था.

वर्तमान में इराकी सरकार लड़कियों की शादी करने की उम्र 18 साल से घटाकर 9 साल कर दिया है. इसके अलावा महिलाओं अधिकारों में भी भारी कटौती की गई है.

जहां तक मेरी जानकारी है 9 साल की बच्चियों को प्रेम और स्नेह से दुलारा जाता है. इराकी सरकार PEDOPHILIA को बढ़ावा देना चाहती है.

आज सद्दाम हुसैन बहुत याद आ रहे हैं. इराकी महिलाएं भी उन्हें बहुत याद कर रही होंगी.

सद्दाम हुसैन ने जिस तरह अपनी बेटियों को पढ़ाया लिखाया, आधुनिक बनाया उसी तरह इराक की सभी लड़कियों को पढ़ने लिखने के लिए स्कूल से कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की.

सद्दाम हुसैन के राज में हर लड़की को मिलिट्री ट्रेनिंग करना अनिवार्य था.

सद्दाम हुसैन की पार्टी का नाम बाथ पार्टी था, अरबी में बाथ पार्टी का अर्थ है समाजवादी पार्टी.

सद्दाम हुसैन सच्चा समाजवादी और जननायक थे, उन्होंने इराक की भूमि पर जीते जी एक भी आतंकी को पनपने नही दिया.

Image

Photo : Child Bride (Yemen)

30 दिसम्बर को फाँसी के फन्दे को चूमने वाले मरदे मुजाहिद जो मौत की आँखों मे आँखे डाल कर इस दुनियाँ ए फानी को अलविदा कह गये।

Kranti Kumar
@KraantiKumar
बात सद्दाम हुसैन की, समाजवादी योद्धा सद्दाम हुसैन ने आतंकवाद और अमेरिका दोनों से लोहा लिया. अपने देश में एक भी आतंकवादी को पनपने नही दिया. ना ही अमेरिका की पूंजीवादी दादागीरी के आगे झुके.

सद्दाम हुसैन का दो पक्ष है एक तानाशाह के रूप में, और दूसरा एक महान समाजवादी नेता का रूप. तानाशाह का रूप अमेरिकी सरकार, बीबीसी, सीएनएन, नेशनल जियोग्राफी और डिस्कवरी चैनल ने पूरी दुनिया को दिखाकर सद्दाम हुसैन को खूब बदनाम किया.

सद्दाम हुसैन की समाजवादी विचारधारा का पक्ष दुनिया कम ही जानती है. सद्दाम हुसैन बाथ पार्टी के नेता थे, अरब में सोशलिज्म को बाथ का जाता है. बाथ पार्टी इराक के मजदूर कामगार कारीगर पशुपालक और खेतिहर समाज का प्रतिनिधित्व करती थी.

Image

सद्दाम हुसैन द्वारा किया गया उल्लेखनीय कार्य

1) देसी विदेशी तेल कंपनियों और बैंकों का राष्ट्रीकरण किया.
2) इराक के ग्रामीण क्षेत्रों का शहरों की तरह आधुनिकरण किया. सड़क, पानी, बिजली, स्कूल हर सुविधा उपलब्ध कराई.
3) कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मशीनीकरण कर उत्पादन बढ़ाया. किसानों को सब्सिडी प्रदान की, बिना गौरंटी के सस्ते दामों पर क़र्ज़ दिया.
4) मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा योजना को पूरे देश पर लागू किया.
5) साक्षरता दर बढाने के लिए हजारों स्कूल बनाकर राष्ट्रीय अभियान चलाया.

सन 2000 में UNESCO ने बच्चों की स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए इराकी सरकार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने सद्दाम हुसैन पर सामूहिक विनाश हथियार छुपाने का झूठा आरोप लगाकर सन 2003 में इराक पर हमला किया.

इराक में कभी कोई सामूहिक विनाश का केमिकल हथियार नही मिला. सामूहिक विकास का हथियार जरूर मिला. वह हथियार का नाम है “समाजवाद”.

समाजवादी कप्तान सद्दाम हुसैन के दूसरे पक्ष को मैं सलूट करता हूँ.

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
एडोल्फ हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को आत्महत्या की थी.

अमेरिका ने वही तारीख चुनी, 30 अप्रैल 2006 को सद्दाम हुसैन को सूली पर लटका दिया.

सद्दाम हुसैन तानाशाह जरूर थे लेकिन उनमें अच्छाइयां भी थी.

सद्दाम हुसैन ने तीन सबसे बड़ी गलती की.

1) राष्ट्रपति बनते ही यहूदियों को देश निकाला दिया.
2) अमेरिका का मोहरा बनकर ईरान से युद्ध किया.
3) कुवैत पर हमला किया.

सद्दाम हुसैन में तीन सबसे अच्छे काम किए.

1) देश में मुफ्त शिक्षा – मुफ्त स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया.
2) इराक की भूमि पर एक भी आतंकी संगठन और आतंकवादी को पनपने नही दिया.
3) इराक को कट्टरपंथियों से दूर रखकर, जोड़कर रखा.

Image

 

Image

 

Image

 

Image

Image

 

Image

 

Image

 

Image

 

Image

Image

 

Image

 

Image

 

Image

Image

 

Image

 

 

Image

सद्दाम हुसैन की बड़ी बेटी रगद हुसैन

Image

Image